इंदौर के राजेंद्र नगर स्थित एसीपी ऑफिस में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक सिपाही की पत्नी ने विभागीय जांच के दौरान महिला आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। वहां मौजूद पुलिस स्टाफ ने दोनों को अलग किया। बाद में जया बघेल की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाने में मंजू के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाईन में पदस्थ सिपाही विजय चौहान की पत्नी मंजू ने पति पर भरण-पोषण न देने और प्रेम प्रसंग के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इसी मामले में विभागीय जांच चल रही है। आजाद नगर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक जया बघेल के मंगलवार को बयान दर्ज होना थे। इस दौरान विजय की पत्नी मंजू भी एसीपी ऑफिस पहुंच गई और मंजू एवं जया का आमना-सामना हो गया। मंजू ने गुस्से में जया के साथ मारपीट कर दी और पति से बातचीत न करने की धमकी दी।
पत्नी से चल रहा विवाद
सिपाही विजय चौहान का कहना है कि पत्नी से पिछले सात साल से विवाद चल रहा है। पहले भी पत्नी की शिकायतों के बाद उसका तबादला किया गया था। अब राजेंद्र नगर पुलिस लाइन में घर होने के कारण शिकायत की गई, जिसमें विभागीय जांच शुरू हुई है। इसी जांच में बयान के लिए जया बघेल को बुलाया गया था। जब वह थाने में जया के साथ मौजूद था, तभी पत्नी आ गई और दोनों को साथ देखकर भड़क गई और जया के साथ मारपीट कर दी। मामले में अफसरों ने मंजू को फटकार लगाई है।