बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, एमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मेहता मार्केट, अरविंद विहार, लहारपुरा, बाग मुगालिया एक्टेंशन, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नंदी चौराहा, वीर तेजाजी कॉलोनी, पृथ्वी कॉर्ट यार्ड, लिबर्टी कॉलोनी, समरधा, चिनार कॉलोनी, सहारा स्टेट कॉलोनी, भोजपाल कॉलोनी, गुंजनगर, आकृति ईको सिटी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लव-कुश अपॉर्टमेंट, ईदगाह रोड, जज कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, प्रभु नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आदि परिसर फेस-2 एवं आसपास।