भोपाल के करीब 45 इलाकों में बुधवार को डेढ़ से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से 11.30 बजे तक नरेला हनुमंत, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, सोहागपुर, फेथकलां, सेज ग्रीन एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक परस्पर कॉलोनी, स्ट्रेरिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास फेस-1, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर, सागर गार्डन, आम्रकुंज, टेक्नालॉजी पार्क, मुस्कान परिसर, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, भवानी धाम फेस-1 और 2, संतोषी विहार, इसरो गेस्ट हाउस, नरेला शंकर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सर्वधर्म ए और बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पंचवटी कॉलोनी, निर्मल रेजीडेंसी, इंद्रप्रस्थ, सन सिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस, मनुआभान टेकरी, पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, कम्मू का बाग, महामाई का बाग एवं आसपास।