जबलपुर में गोहलपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए गिरोह के सरगना चिरैया उर्फ शहजाद अंसारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान शहजाद ने अपने चार साथियों के नाम बताएं, जिनमें नवेद अंसारी, फैजान अंसारी, इजहार उर्फ टुन्ना खान और कबाड़ी अहतेशाम अख्तर शामिल हैं। सभी को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यह गिरोह जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों से वाहनों की चोरी कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर छिपाता था। इसके बाद उन वाहनों को कबाड़ में काटकर उनके पुर्जे बेच दिए जाते थे, ताकि चोरी के वाहनों की पहचान न हो सके।
पुलिस ने जब्त किए 5 वाहन
गोहलपुर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच वाहन जब्त किए हैं, साथ ही कई गाड़ियों के पार्ट्स, वाहन काटने के औजार और संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं। यह सामग्री कबाड़ी अहतेशाम अख्तर के गोदाम से बरामद की गई है।
फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही चोरी की गई बाकी 15 गाड़ियों की भी खोजबीन की जा रही है। पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।