Third Wave of Corona: 28 से 30 साल के युवा सबसे ज्यादा संक्रमित, पढ़िए किस उम्र में कितना रहा खतरा
रामकृष्ण परमहंस पांडेय, जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है। यह आशंका कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही जताई जा रही थी। परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। कम उम्र के बच्चे सबसे कम संख्या में महामारी की चपेट में आए। वृद्धजन भी तीसरी लहर की विभीषिका से बचे रहे। कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा 28-30 वर्ष आयु के युवाओं में सामने आया। एक जनवरी से चार फरवरी तक पांच वर्ष आयु तक के मात्र 130 बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। इसी प्रकार 79 वर्ष से ज्यादा आयु के 186 वृद्धजन को कोरोना संक्रमण ने घेरा। इस प्रकार तीसरी लहर में औसत 16 से 34 वर्ष आयु वर्ग में कोरोना संक्रमण का खतरा सर्वाधिक रहा। युवाओं में भी 28 से 30 वर्ष आयु वर्ग में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहा।
अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में: जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. डीजे मोहंती ने बताया कि तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए। सिर्फ उन्हीं मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार की आवश्यकता हुई जो पहले से अन्य किसी गंभीर बीमारी की चपेट में थे। ऐसे ही मरीजों को कोरोना संक्रमण से जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व शारीरिक दूरी असरदार रही। टीकाकरण ने भी कोरोना के खतरे को कम किया। 28 से 30 वर्ष आयु के युवा इसलिए ज्यादा संख्या में कोरोना की चपेट में आए क्योंकि कोविड प्रोटोकाल के पालन में वे लापरवाह रवैया अपनाते रहे।
हर स्थिति से निपटने थी तैयारी: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में हर स्थिति से निपटने की तैयारी की गई थी। सरकारी व निजी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाए गए। बच्चों के लिए आइसीयू का निर्माण कराया गया। पहले से आशंका जताई जा रही थी कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है। परंतु वैसे हालात नहीं बन पाए। कोरोना की वैक्सीन व नागरिकों की जागरुकता के कारण तीसरी लहर का खतरा अपेक्षाकृत कम रहा।
एक जनवरी से चार फरवरी
आयु वर्ग -कोरोना संक्रमित -प्रतिशत
0-2 वर्ष -31 -0.21
3-5 वर्ष -99 -0.69
6-10 वर्ष -247 -1.72
11-15 वर्ष -401 -2.80
16-20 वर्ष -1031 -7.20
21-24 वर्ष -1280 -8.94
25-27 वर्ष -1154 -8.06
28-30 वर्ष -1432 -10
31-34 वर्ष -1302 -9.09
35-37 वर्ष -884 -6.17
38-40 वर्ष -824 -5.75
41-43 वर्ष -533 -3.72
44-47 वर्ष -776 -5.42
48-50 वर्ष -650 -4.54
51-54 वर्ष -694 -4.85
55-57 वर्ष -573 -4
58-60 वर्ष -563 -3.93
61-64 वर्ष -477 -3.33
65-67 वर्ष -339 -2.36
68-70 वर्ष -248 -1.73
71-74 वर्ष -167 -1.16
75-78 वर्ष -147 -1
79-82 वर्ष -95 -0.66
83-88 वर्ष – 57 -0.39
89 वर्ष से ज्यादा -34 -0.23
योग -14308