Today in Bhopal: रवींद्र भवन में स्वरांजलि संगीत संध्या, शहीद भवन में नाटक मंचन, जानिए भोपाल शहर में आज और क्या खास
शहर में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के बाद कलात्मक, सांस्कृतिक गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं। हालांकि आप यह भी न भूलें कि कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है। अभी भी भोपाल शहर में कोरोना इक्का-दुक्का मामले रोज सामने आ रहे हैं। इसलिए हमारी आपको सलाह है कि आप कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएं। आप घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें और सुरक्षित शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। यहां हम आपको शनिवार 12 मार्च को शहर में होने वाले चुनिंदा कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे हैं। इससे आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी हो सकती है।
हैंडलूम एक्सपो : गौहर महल में नेशनल हैंडलूम एक्सपो में देश भर के बुनकरों के उत्पादों की बिक्री दोपहर एक बजे से। शाम को संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
चित्र प्रदर्शनी : मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील समुदाय की युवा चित्रकार सीता मेड़ा के चित्रों की प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से।
माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में पश्चिम बंगाल के प्राचीन फूंक वाद्य यंत्र नरसिंघा का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से।
श्रीमद्भागवत कथा – माता मंदिर न्यू-98 आवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर दो बजे रखा गया है। पुराने शहर के घोड़ा नक्कास में श्रीमद्भागवत कथा दोपहर तीन बजे से।रीजनल सरस मेला : भोपाल हाट में विभिन्न प्रांतों के स्वसहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी, ब्रिकी और सांस्कृतिक संध्या दोपहर दो बजे से।
बाल नाट्य कार्यशाला : राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) नई दिल्ली द्वारा अकीर्तित नायकों पर आधारित 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य गांधी भवन परिसर में शाम चार बजे से आठ बजे तक है।सातत्य : मप्र जनजातीय संग्रहालय में कमाल खान एवं साथी, राजस्थान द्वारा मांगणियार गायन और संजय मौर्य एवं साथी खरगोन द्वारा काठी नृत्य की प्रस्तुति शाम छह बजे से।
होली उत्सव : पुराने शहर के श्रीजी मंदिर में होली उत्सव का आयोजन शाम छह बजे रखा गया है।नाटक : शहीद भवन में अनूप शर्मा के निर्देशन में नाटक पंचलाइट का मंचन शाम 7 बजे से।स्वरांजलि संगीत संध्या – गुंजन फाउंडेशन की ओर से भारत रत्न प्राप्त गायिका स्व लता मंगेशकर की स्मृति में स्वरांजलि संगीत संध्या का आयोजन शनिवार को रवींद्र भवन में किया जा रहा है। शाम पांच बजे से आरंभ होने वाले कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मान प्राप्त भजन गायक अनूप जलोटा और गायक कैलाश यादव समेत शहर के गायक कलाकार प्रस्तुति देंगे।