Sunday, November 23, 2025
19.1 C
Bhopal

इज्तिमा के दौरान भोपाल में ट्रैफिक डायवर्जन

घासीपुरा ईंटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। लाखों धर्मावलंबियों के आने की संभावना को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। आयोजन के अंतिम दिन यानी 17 नवंबर की सुबह दुआ की नमाज के समय पुराने शहर से इज्तिमा स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति रहेगी।

पुराने शहर से इज्तिमा स्थल तक भारी दबाव

17 नवंबर को सुबह 6 बजे से ही पुराने भोपाल के मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा से करोंद, भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी, नादरा बस स्टैंड, भारत टॉकीज, बोगदा पुल आदि इलाकों में यातायात का भारी दबाव रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इन मार्गों से बचकर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए मार्ग

  • एयरपोर्ट जाने वाले वाहन: वीआईपी रोड, लालघाटी होकर एयरपोर्ट जा सकेंगे।
  • रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन: रोशनपुरा, लिंक रोड-2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, प्रभात चौक, 80 फीट रोड से प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर जा सकेंगे।

बसों का डायवर्जन

  • सागर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ से होकर आईएसबीटी तक जाएंगी। आगे नादरा बस स्टैंड की ओर बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • विदिशा से आने वाली बसें सूखीसेवनिया–छैपड़ा बायपास–भानपुर रोटरी तक जाएंगी।
  • बैरसिया से आने वाली बसें गोलखेड़ी–तारासेवनिया–मुबारकपुर बायपास–खजूरी बायपास से होते हुए बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड आएंगी।

भारी वाहनों पर रोक 15 नवंबर की सुबह 7 बजे से बैरसिया रोड से करोंद चौक तक भारी वाहन, डंपर, मिक्सर आदि का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 17 नवंबर की सुबह 4 बजे से भोपाल में सभी सीमावर्ती जिलों से भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

मुख्य डायवर्जन

  • इंदौर-सीहोर से आने वाले भारी वाहन – सीहोर सीमा पर रोके जाएंगे या इच्छावर-बुधनी मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।
  • गुना, राजगढ़ की ओर से आने वाले ट्रक – ब्यावरा पर रोक या कुरावर–श्यामपुर–सीहोर मार्ग से डायवर्ट।
  • रायसेन-मंडीदीप से आने वाले वाहन – बिलखिरिया सीमा पर रोके जाएंगे।
  • विदिशा से बैरसिया मार्ग पर आने वाले वाहन – भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
  • हल्के वाहन (इंदौर से होशंगाबाद की ओर) – सीहोर–झागरिया–भदभदा–मानसरोवर–मिसरोद मार्ग से जा सकेंगे।
  • बैरसिया से आने वाले हल्के वाहन – गोलखेड़ी–तारासेवनिया–परवलिया रोड से भोपाल प्रवेश कर सकेंगे।

इज्तिमा स्थल की पार्किंग व्यवस्था

  • विदिशा दिशा से आने वाले वाहन – लांबाखेड़ा बायपास चौराहा से निर्धारित पार्किंग में जाएंगे।
  • सीहोर और राजगढ़ से आने वाले वाहन – मुबारकपुर–मीना बायपास मार्ग से निर्धारित पार्किंग में प्रवेश करेंगे।
  • बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन – गोलखेड़ी जोड़ से निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में जाएंगे।
  • दोपहिया, चारपहिया, बस और अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

120 एकड़ में पंडाल, 300 एकड़ में पार्किंग एरिया कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉक्टर उमर हफीज ने बताया कि इस बार पंडाल का क्षेत्रफल 100 एकड़ से बढ़ाकर 120 एकड़ कर दिया गया है। वहीं जायरीन की आमद को देखते हुए पार्किंग एरिया को 300 एकड़ से अधिक तक फैला दिया गया है। कुल 70 पार्किंग जोन बनाए जा रहे हैं ताकि ट्रैफिक मैनेजमेंट में कोई दिक्कत न हो।

यातायात नियंत्रण के लिए हेल्पलाइन

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। किसी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम, 0755-2677340, 2443850, ट्रैफिक हेल्पलाइन, 7587602055 पर संपर्क किया जा सकता है।

Hot this week

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

Topics

23 नवंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

उच्च न्यायालय (High Court) ने सरकारी कर्मचारियों के जुड़ा...

भोपाल के 20 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 4...

भोपाल के ग्रीन पार्क कॉलोनी में 12 कारों में तोड़फोड़

भोपाल के गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क...

भोपाल में मेजर ने बुज़ुर्ग को थप्पड़-मुक्के मारे

भोपाल के दानिश कुंज कोलार में रहने वाले एक...

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img