विजय नगर स्थित सीएनजी गैस फीलिंग सेंटर पर वहीं काम करने वाले एक नौसीखिए ने कार दौड़ा दी, जो सामने सो रहे एक साथी कर्मी पर चढ़ गई। वह दीवार और कार के बीच में दब गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। आरोपी परिचित की कार से ड्राइविंग सीख रहा था। उधर, कनाड़िया बायपास पर एक मर्सिडीज ने एक बाइक सवार की जान ले ली।
विजय नगर थाने के एसआई अरविंद सिंह चौहान के अनुसार मृतक 30 वर्षीय रोहित पिता संतोष सिंह ठाकुर निवासी आदर्श मैकेनिक नगर, सुखलिया है। हादसा रसोमा चौराहे के पास अवंतिका सीएनजी गैस फिलिंग सेंटर पर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। पंप के शिफ्ट इंचार्ज आकाश कुमार ने बताया रोहित पंप पर गैस भरता था।
वह अपना काम करके दीवार किनारे लगी तीन कुर्सियों पर बैठा था, जबकि दूसरा गैस भरने वाला आरोपी ध्रुव निवासी हीरा नगर वहीं खड़ा था। पंप पर एक लॉजिस्टिक कंपनी की कार अकसर पैसे लेने और गैस भरवाने आती है। शनिवार को भी एक युवक कार लेकर आया था। नौसीखिए से उसकी दोस्ती थी। इसलिए आरोपी उसकी ड्राइविंग सीट पर बैठ गया, जबकि ड्राइवर पास की सीट पर बैठा था।
नौसीखिए ने अचानक कार स्टार्ट की और एक्सीलेटर दबा दिया। कार तेजी से 15-20 फीट दूर बैठे रोहित पर चढ़ गई और दीवार से टकराकर रुकी। हादसे में रोहित कार और दीवार के बीच दब गया था। हादसा महज 5-7 सेकंड में हुआ। हम लोग घायल रोहित को पहले निजी अस्पताल ले गए, फिर एमवायएच। यहां रविवार सुबह रोहित ने दम तोड़ दिया।
मर्सिडीज ने सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
बिचौली मर्दाना बायपास के सर्विस रोड पर हादसे में एक सब्जी बेचने वाले की मौत हो गई। कनाड़िया पुलिस के अनुसार मृतक कैलाश (55) मीणा निवासी बिचौली मर्दाना है। परिजन ने पुलिस को बताया कि कैलाश सुबह मंडी जाते हैं। यहां से सब्जी लाकर उसे बेचने का काम करते हैं। रविवार सुबह भी वह मंडी से सब्जी लेकर बाइक से घर आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार मर्सिडीज ने टक्कर मार दी। पीछे आ रहे परिचित ने उन्हें देख लिया। ड्राइवर भाग गया। हादसे के बाद कैलाश को एमवायएच लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस कार की जानकारी निकाल रही है।