मध्य प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए नशे से दूरी है जरूरी जन जागरूकता अभियान के तहत एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को आदमपुर थाना बिलखिरिया क्षेत्र स्थित सेम कॉलेज में विद्यार्थियों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई | इसके साथ ही डीआईजी ओपी त्रिपाठी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशे से होने वाले हानिकारक नुकसान के बारे में बताया की कैसे नशे के कारण एक हस्ता खेलता परिवार बिखर जाता है | डीआईजी त्रिपाठी ने कहा मध्य प्रदेश पुलिस का यह अभियान का उद्देश्य है आमजन की जिंदगी में खुशहाली लाना और नौजवानों को उज्जवल भविष्य की ओर मोड़ना हैं | इस मौके पर सैम कॉलेज के 400 से अधिक नर्सिंग विद्यार्थियों ने जीवन में नशा न करने की सौगंध खाई और दूसरों को भी इस अभियान के तहत जागरूक करने के प्रतिबद्धता व्यक्त की | इस अवसर पर थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान और उनका स्टाफ उपस्थित रहा |
