इंदौर की चोइथराम मंडी में एक आदमी ने फीमेल डॉग के साथ गलत हरकत की। उसकी ये हरकत पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। आदमी की इस हरकत पर उस पर FIR भी हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये घटना कुछ दिन पुरानी है, जिसका सीसीटीवी अब सामने आया। फुटेज सामने आने पर शनिवार को इस मामले पर केस दर्ज कराया गया। राजेंद्र नगर थाने में संबंधित आदमी के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन ने केस दर्ज कराया। FIR में प्रियांशु ने बताया कि संबंधित संस्था डॉग्स के लिए काम करती है।
13 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसे डाउनलोड करने पर पता चला कि ये सीसीटीवी है। इसमें पता चला कि एक अज्ञात आदमी 5 सितंबर की शाम करीब 7 बजे चोइथराम मंडी के गेट नंबर 2 के सामने एक फीमेल डॉग के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा है। बाद में संस्था के लोगों की मदद से इसकी जानकारी तो पता चला कि वह मंडी में ही हम्मली करने वाला मिथुन नाम का व्यक्ति है।
इसके बाद मामले में प्रियांशु जैन ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आदमी की तलाश कर थी है।




