मुरैना जिले के महटोली ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के खिलाफ एक हजार रुपए लेने का मामला सामने आया है। संबंधित व्यक्ति ने कलेक्टर कार्यालय में आकर इसकी शिकायत की है। इसके साथ ही रोजगार सहायक का एक अन्य मामले में शौचालय बनाने के लिए रिश्वत लेने का वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि, बरईपुरा गांव निवासी साहब सिंह नामक एक बुजुर्ग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी पंचायत के रोजगार सहायक से उन्होंने राशन की पर्ची देने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही उनके मूक-बधिर बेटे के लिए भी शासन की तरफ से आर्थिक सहायता मांगने के लिए आवेदन किया था।
1000 रुपए की रिश्वत की मांग की इन दोनों चीजों के लिए उन्होंने अपनी पंचायत महटोली पंचायत के रोजगार सहायक विद्याराम कुशवाहा से कहा था लेकिन उसने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में उसने उनसे 1000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने उसे रुपए भी दे दिए लेकिन उसके बावजूद उसने उनका काम नहीं किया।

शौचालय बनाने के लिए मांगी रिश्वत इसके साथ ही रोजगार सहायक विद्या राम कुशवाहा का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह एक पानी पुरी के ठेले वाले से कुछ रुपए ले रहा है। साहब सिंह ने बताया कि यह राशि उसने चक्क गांव निवासी इंद्रजीत के घर में शौचालय नहीं है।
शौचालय के लिए इंद्रजीत सिंह ने पंचायत में आवेदन किया था की शौचालय बनाने के लिए उसे 12500 रुपए जो कि शौचालय बनाने के लिए दिए जाते हैं दिए जाएं। इस राशि को देने के लिए विद्या राम कुशवाहा ने उससे ढाई हजार रुपए की रिश्वत ली है जिसका वीडियो उसके द्वारा चुपके से बना लिया गया।
जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी मुरैना जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी हाई कोर्ट में हूं। मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।