E paperआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

कोरोना की स्थिति को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान

*ब्रेकिंग*भोपाल ।24 घंटे में कोरोना के 6 हज़ार 037 टेस्ट हुए जिसमें 32 नए मामले सामने आये है – *मंत्री सारंग* 275 एक्टिव केस है, प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में हैं- *मंत्री सारंग* मंकी पॉक्स को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान।किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी से निपटने के लिये हम पहले से तैयार- *मंत्री सारंग* मंकी पॉक्स की रोकथाम के लिये हमने निर्देश दिए हैं- *मंत्री सारंग* हेल्थ कार्ड को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान।पीएम नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया- *मंत्री सारंग*मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के समय प्रदेश-देश काम हुआ- *मंत्री सारंग* हेल्थ कार्ड बनाकर सभी लोगों का डेटा इक्कठा करेंगे जिससे उनके समुचित इलाज की व्यवस्था होगी- *मंत्री सारंग* *सिवनी में कमलनाथ के दौरे को लेकर मंत्री सारंग का बयान*लाश पर राजनीति करने कांग्रेस का काम है- *मंत्री सारंग* कमलनाथ के समय आदिवासियों पर अत्याचार हुए तब उन्होंने क्या किया- *मंत्री सारंग* कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तो उनके घर से 1.5 किमो की दूरी पर बच्चियों के ऊपर अत्याचार हुए तब उन्होंने क्या किया- *मंत्री सारंग* हमारी सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी, सख्त से सख्त कार्यवाही होगी- *मंत्री सारंग* *पेट्रोल के दामों पर कांग्रेस की टिप्पणी पर मंत्री सारंग ने साधा निशाना*कांग्रेस को शर्मा आनी चाइये, हमारी सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए है- *मंत्री सारंग* 10 पैसे भी बढ़ते हैं तो राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के नेता हमलावर हो जाते हैं, लेकिन दाम कम होने पर एक भी ट्वीट नहीं- *मंत्री सारंग* हमारी सरकार ने लगातार दाम कम किये हैं, जनता के हित दाम कम किये हैं- *मंत्री सारंग* *ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना*हमने शुरू में कहा था मप्र में ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव होंगे- *मंत्री सारंग* हमने जो कहा था वो किया, प्रदेश में सभी समाज के हित और वर्गों का ख्याल रखा जायेगा- *मंत्री सारंग* *6 महीने पहले कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित करने पर मंत्री सारंग का बयान*कांग्रेस के पास ना नेता, ना नीति और न ही नियत- *मंत्री सारंग* कांग्रेस में मेरा कुर्ता तेरे कुर्ते से ज्यादा सफेद इसी लड़ाई चल रही है- *मंत्री सारंग* *मप्र में दूसरा साउंड प्रूफ हाइवे बनने पर सारंग*हमारी सरकार हर स्तर पर नवाचार कर रही है, दुनिया की हर गुणवत्ता के मापदंड को प्राप्त करते हुए हम विकास करेंगे- *मंत्री सारंग*

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770