राजधानी भोपाल के बुधवारा से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम ने एजेंट्स की मदद से फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। उसने दो नाम पुलिस को बताए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के संदेह में पुराने भोपाल में रहने वाले इन दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है।
नेहा द्वारा इन पर लगाए आरोपों की पुलिस तस्दीक कर रही है। सबसे पहले उसने फर्जी परिचय पत्र बनवाया था। इसी के आधार पर आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिया।
एडिशनल डीसीपी बोलीं मामला गंभीर, पूरी कार्रवाई गोपनीय
आरोपी किन्नर नेहा के नाम से सालों से भोपाल में रह रहा था। अब्दुल कलाम उर्फ नेहा अभी तलैया पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह भोपाल में कब से रह रहा है,और किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल तो नहीं है। इस पूरे मामले को पुलिस ने गोपनीय रखा हुआ है। एडीसीपी जोन-3 शालिनी दीक्षित ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है, इसलिए कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। अभी किन्नर से पूछताछ की जा रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूछताछ शुरू की
किन्नर भारत में फर्जी दस्तावेज बनवाने के बाद बांग्लादेश घूमने भी जा चुका है। तमाम फर्जी दस्तावेज मिलने के बाद भी पुलिस ने अब तक किन्नर के खिलाफ किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। बताया जाता है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से भोपाल में डेरा डाल लिया है, और वह किन्नर से लगातार पूछताछ कर रही है।