खंडवा में दहेज प्रताड़ना की शिकायत को लेकर कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही एक महिला ने सोमवार को पिपलोद थाना परिसर में ही जहर खा लिया। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बजाय हर बार उसे सिर्फ समझाइश देकर लौटा रही थी। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़िता के पास से एक सुसाइड नोट भी मिलने की बात सामने आई है।
पीड़िता निकिता मालवीया (28) पिपलोद थाना क्षेत्र के गोंडवाड़ी गांव की निवासी है। उसने 14 अक्टूबर 2015 को महाराष्ट्र के धारणी निवासी शिक्षक अंकित मालवीया से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद अंकित पर एक महिला शिक्षिका ने अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया। मामला इतना बढ़ा कि अंकित को जेल जाना पड़ा।
मायके से दो लाख लाने का दबाव बनाया
निकिता के अनुसार, पति की जमानत के लिए जब पैसे की जरूरत पड़ी, तब ससुरालवालों ने उस पर दो लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाया। पैसे नहीं होने पर उसे 28 फरवरी 2025 को ससुराल से निकाल दिया गया।
महिला ने पति अंकित मालवीया, सास रेखा मालवीया, मामा ससुर राजू मालवीया और उनकी पत्नी अरूणा मालवीया पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं। महिला ने शिकायत में पुलिस से बताया कि पति की जमानत कराने के लिए ससुराल वालों ने माता-पिता के घर से दो लाख रुपए लाने के लिए दबाव बनाया और उसके साथ मारपीट की। उसे व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस पर पांच बार वापस लौटाने का आरोप
निकिता का कहना है कि उसने बीते दिनों में पांच बार थाना पिपलोद में जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे “समझाइश” देकर लौटा दिया गया। सोमवार को जब वह छठी बार शिकायत दर्ज करवाने पहुंची और फिर कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने थाने के गेट के भीतर ही चूहा मार दवा गटक ली।
परिजन बोले- हाथ में था सुसाइड नोट
पीड़िता के भाई निकित मालवीया ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे हम थाने पहुंचे थे। पुलिस फिर से टालमटोल करने लगी। बहन ने उसी वक्त गेट के भीतर जहर खा लिया। उसके हाथ में सुसाइड नोट भी था, जो पुलिस ने ले लिया और हमसे कोरे कागज पर साइन करवा लिए।
पुलिस बोली- सिर्फ एक बार शिकायत की
पिपलोद थाना प्रभारी एसएन पांडेय का कहना है कि महिला ने थाने के बाहर कुछ खाया था। परिवार वालों ने बताया कि वह जहरीला पदार्थ था। महिला की सिर्फ एक शिकायत थी, जिस पर जांच चल रही थी। अब FIR की जा रही है। महिला ने पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने की बात भी कही है।
अस्पताल में बयान दर्ज, हालत स्थिर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तहसीलदार परवीन अंसारी ने उसके बयान दर्ज किए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत स्थिर है और इलाज जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब FIR दर्ज करने की बात कही है।