रेप केस में कोर्ट में बयान बदलने वाली महिला गिरफ्तार
रेप केस में कोर्ट में बयान बदलने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रसूख दार टीचर फिलहाल फरार है।
बता दें कि 19 दिसंबर को खंडवा जिले के मूंदी के एक युवक ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया था। इससे पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर पत्नी और एक टीचर के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मृतक की पत्नी और रिश्तेदार टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
मूंदी पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी प्रेमलाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जाे कि रसूख के दम पर फरार हो गया है। पुलिस का कहना है, आरोपी की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।