भोपाल के वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती के एक मकान में सोमवार दोपहर में आग लग गई। आग की लपटें आसपास की झुग्गियों को भी चपेट में ले रही थी। तभी रहवासी दौड़े और आग बुझाई। 2 घंटे में आग काबू में आ पाई। आगजनी की सूचना मिलते ही खेल मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे। लेकिन बीजेपी पार्षद लकी राय और रहवासियों ने निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण की शिकायत कर दी।
पार्षद राय ने मंत्री सारंग को बताया कि निगम कमिश्नर को 3-3 बार मोबाइल पर कॉल किया, पर नहीं उठाया। फायर स्टेशन पर भी फोन लगाए लेकिन कुछ नहीं हुआ। इधर, बस्ती में आग फैल रही थी। यदि रहवासी खुद आग नहीं बुझाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह सुनकर मंत्री सारंग की नाराजगी भी बढ़ गई। उन्होंने मौके से ही निगम कमिश्नर को मोबाइल पर कॉल किया और फटकार लगा दी। कहा कि-
‘आप निगम कमिश्नर हो, पर आप फोन नहीं उठा रहे हो। मेरे फोन लगाने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आई। जिसमें न तो हूटर है और न ही पानी। यदि बस्ती वाले खुद आग नहीं बुझाते तो आगजनी में कई जानें चली जाती। मजाक हो गया। क्या नगर निगम कमिश्नर हो भई। लोग किससे बोले, बताओ।’
झुग्गी बस्ती में फैल सकती थी आग
उड़िया बस्ती में कई झुग्गियां हैं। गनीमत रही कि रहवासियों की मदद से घर में लगी आग बुझा दी गई। यदि आग फैल जाती तो कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले सकती थी। जिस मकान में आग लगी, वह पूरी तरह से जल गया।

‘दिशा’ की बैठक में सांसद, विधायक-महापौर की दिख चुकी नाराजगी इससे पहले शुक्रवार को भोपाल में एक बैठक में नगर निगम कमिश्नर के नहीं आने से नाराज सांसद आलोक शर्मा बैठक छोड़कर चले गए थे। अधिकारी ने उनका फोन तक नहीं उठाया था। सांसद ने नगर निगम अधिकारियों के रवैये पर सख्त एतराज जताते हुए इसे भोपाल की जनता और जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया था। सांसद शर्मा पहली बार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान यह हालात बने थे। विधायक भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय का कॉल भी कमिश्नर ने नहीं उठाया था।