सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवकों को कुछ लड़के बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। घटना अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित हताईखेड़ा डैम की है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमन सूर्यवंशी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास, बंधक बनाना, सामूहिक हमला करना आदि जैसी धाराएं आरोपियों के खिलाफ लगाई हैं।

मछली चोरी के शक में युवकों को पीटा पुलिस के अनुसार, घटना 26 जुलाई 2025 की शाम करीब 4:30 बजे की है। हताईखेड़ा डैम में मछली चोरी रोकने के लिए अमन सूर्यवंशी और संकेत यादव नाव से चौकीदारी कर रहे थे। तभी उन्हें डैम के अरहेड़ी किनारे पर तीन युवक कांटे से मछली पकड़ते दिखे। इसके बाद अमन और संकेत ने अपने साथियों को बुलाया और मिलकर उन युवकों को पकड़ लिया। फिर मुख्य आरोपी अमन सूर्यवंशी ने बेल्ट और डंडों से उनकी जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो भी साथियों द्वारा बनाया गया, जो सोशल पर आज सामने आया है।
समिति की तरफ से करते थे चौकीदारी
पूछताछ में आरोपी अमन सूर्यवंशी ने बताया कि हताईखेड़ा डैम में मछली पालन का ठेका ‘मुन्ना भैया, रंसू दादा और राधे’ की समिति को मिला है। समिति के अध्यक्ष मुन्ना भैया ने ही इन्हें मछली चोरी रोकने के लिए नौकरी पर रखा था। अमन ने बताया कि समिति की ओर से उन्हें 10,000 प्रति माह वेतन मिलता है।

तीन नाबालिगों सहित पांच को किया गिरफ्तार
अमन सूर्यवंशी (19 वर्ष)
- पिता: राजू सूर्यवंशी
- पता: मकान नंबर 228, TIT कॉलेज के सामने, पठार, थाना पिपलानी, भोपाल
- शिक्षा: कक्षा 3 तक पढ़ा
- कार्य: पूर्व में कूरियर कंपनी में ड्राइवर, वर्तमान में डैम में चौकीदारी
- आमिर उर्फ अप्पू शेख (26 वर्ष)

आमीर उर्फ अप्पू शेख
- पिता: इकराम
- पता: सतनामी नगर, सोनागिरी, थाना पिपलानी, भोपाल
- शिक्षा: अनपढ़
- कार्य: भेल गेट नंबर 5 के पास सब्जी का ठेला लगाता है
पुलिस ने की कार्रवाई अयोध्या नगर थाना पुलिस ने वीडियो सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की। सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले में अन्य संबंधित तथ्यों की भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून हाथ में लेने की किसी को अनुमति नहीं है। यदि कोई अवैध गतिविधि होती है तो पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए, न कि स्वयं न्याय करने की कोशिश। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि संतोष रघुवंशी, विजयसिंह, सउनि मनोज सिंह कछवाह, ओमप्रकाश आदि की सराहनीय भूमिक रही।