आपका एम.पी

कर्ज चुकाने रुपये नहीं दिए तो पुत्र ने कर दी पिता की हत्या

कर्ज चुकाने के लिए रुपये नहीं देने पर पुत्र ने अपने दो साथियों ले साथ मिलकर पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपित पुत्र ने फायनेंस कंपनी सहित कई जगह से कर्जा ले रखा था। कर्ज चुकाने के लिए पिता से रुपये मांगता रहता था, लेकिन उन्होंने नहीं दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि 12 फरवरी को रात 7ः30 बजे करीब शंकर लाल गौर उम्र 62 वर्ष घर से खाना खाकर खलियान वाले घर पर सोने के लिए गए थे। रात 10ः30 बजे के करीब उसका बड़ा बेटा हरिओम गौर मोटर चालू करने खेत पर गया था। जब उसके पिता खाट पर सो रहे थे। 13 फरवरी को सुबह 7ः30 बजे के लगभग छोटा बेटा राजकुमार भैंस का दूध लगाने खलियान आया तो पिता खाट के नीचे औंधे मुंह पड़े थे। उनकी बांई आंख के नीचे चोट होकर खून निकल रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिता की धारदार हथियार से बार कर हत्या कर दी है। पुलिस टीम को घटना स्थल पर मिले साक्ष्‌यों, तकनीकी साक्ष्‌य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही मानसिंह इवने निवासी हाजली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर मानसिंह ने बताया कि मृतक का बड़ा बेटा हरिओम उर्फ गौतम गौर कर्ज से परेशान था। पिता से पैसे मांगने पर उनके द्वारा पैसे नहीं देने एवं पिता द्वारा उसके हिस्से की जमीन नाम न करने कारण उसके द्वारा मुझे और अमित लौवंशी को पैसे का लालच देकर मेरे व अमित के साथ मिलकर अपने पिता शंकरलाल गौर की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित हरिओम गौर उम्र 38 वर्ष, मानसिंह उर्फ मनीष इवने पिता मायाराम इवने उम्र 29 साल निवासी ग्राम हाजली चौकी भोजपुर, अमित लौवंशी पिता तुलसीराम लौवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम हाजली चौकी भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी आरोपी अमित लोवंश से जप्त की। पूछताछ पर मृतक के बड़े लड़के हरिओम गौर ने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया था, जिससे वह परेशान था। उसने सोचा कि यदि वह पिता को रास्ते से हटा देगा तो लोगों का कर्ज भी नहीं चुकाना पड़ेगा एवं वह घर का मुखिया भी बन जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770