E paper

छत्तीसगढ़: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा बजट सत्र

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। विधानासभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। यह 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन की 13 बैठकें होंगी। नौ मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। सोमवार को सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सदन के हंगामेदार होने के आसार

सत्र छोटा है, इस वजह से पहले ही दिन चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष और सत्तापक्ष की तैयारी को देखते हुए सदन के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष खराब कानून व्यवस्था के साथ ही रेत माफिया, मादक पदार्थों की तस्करी, खाद की कमी, बीज की गुणवत्ता, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार करने की तैयारी कर ली है। सत्र के लिए सदस्यों ने 1,682 प्रश्नों की सूचना दी है। वहीं, ध्यानाकर्षण की 114 और 10 स्थगन प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। सरकार की तरफ से एक विधेयक पेश करने की भी सूचना दी गई है।

चंद्राकर ने कांग्रेस के जनघोषणा पत्र पर भूपेश को दी बहस की चुनौती

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस के जनघोषणा पत्र पर बहस की चुनौती दी है। चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, आप जैसे अति संवेदनशील व्यक्ति से छोटे-मोटे विषय में क्या बात की जाए। आपने यदि बहुत काम किया है तो आपके जनघोषणा पत्र में बहस हो जाए, कहीं भी कभी भी। मेरी इच्छा पूर्ति कर दीजिए प्लीज।

बता दें कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री बघेल ने चंद्राकर को चुनौती दी थी। बघेल ने कहा था कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के मवेशियों के गोबर से जुड़ी योजना की बात कर रहे हैं। क्या चंद्राकर अब प्रधानमंत्री को इसे प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए पत्र लिखेंगे। बताते चलें कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना की शुरुआत में भाजपा विधायक चंद्राकर ने तीखा विरोध किया था।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770