बंगाल में तृणमूल नेता की हत्या के बाद हिंसा, बीरभूम में दर्जनों घरों में आगजनी, 10 लोग जिंदा जले
बंगाल के बीरभूम में तृणमूल नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागुती गांव में भादू शेख के डिप्टी प्रधान के मर्डर के बाद हिंसा भड़की। इसके बाद भीड़ ने घरों में आगजनी की और इस दौरान 10 लोग जिंदा जल गए। एक ही घर से 7 लाशें मिली हैं।भादू शेख तृणमूल कांग्रेस के नेता थे और उन पर बम से तब हमला किया गया था, जब वे एक दुकान पर गए थे। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।