भोपाल के बीआरटी कारीडोर में चला रहा था कार, केस दर्ज
होशंगाबाद रोड पर बीआरटी कारीडोर में कार चला रहे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने बागसेवनिया थाने में केस दर्ज कर लिया है। कार चालक ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी से अभद्रता कर कार लेकर भाग गया। पुलिस ने कारीडोर में लगे कैमरों से हासिल फुटेज के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
बागसेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को ट्रैफिक पुलिस दानिश नगर चौराहे पर मौजूद थी। इस दौरान एक सफेद रंग की कार कारीडोर के अंदर चलती पाई गई। पुलिस ने स्टापर लगाकर कार को रोका। साथ ही चालक को बताया कि कारीडोर में कार चलाना प्रतिबंधित हैं। इस पर कार चालक अभद्रता करते हुए कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाते हुए कार क्रमांक एमपी-04-सीजी-9635 के चालक के खिलाफ आइपीसी की धारा-283 एवं मोटर यान अधिनियम की धारा- 115, 194 (दो) के तहत केस दर्ज कर लिया है। कार नंबर के आधार पर कार एवं उसके चालक की तलाश की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस ने 198 लोगों के चालान काटे
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में सीसीटीवी कैमरे और आइटीएमएस की मदद ली जा रही है। रविवार को यातायात पुलिस ने लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले 68, मोबाइल फोन पर बात कर वाहन चलाने वाले 34, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले एक वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की। इसी तरह गलत दिशा में वाहन चलाने वाले तीन, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले तीन वाहन चालकों के चालान बनाए। इसके अतिरिक्त दो पहिया पर तीन लोगों के सवार होने पर 82 चालान काटे गए। इस तरह कुल 198 चालान बनाए गए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा द्वारा ऐसे 790 लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। जिन्होंने तीन या तीन से अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। उन्हें नोटस जारी कर समन शुल्क जमा करने को बोला गया है। जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में उनके खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई की जाएगी।