आपका एम.पी

व्यापारी से आइफोन के नाम पर सात लाख ठगने वाला चैन्नाई से गिरफ्तार

 इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर लोगों को सस्ते में आइफोन बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले जालसाज को सायबर क्राइम पुलिस ने चैन्नाई से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने भोपाल के व्यापारी से सात लाख रुपए ऐंठ लिए थे। इसके बाद आइफोन की डिलेवरी नहीं की थी। भरोसा जीतने के लिए जालसाज छोटे आर्डर की डिलेवरी कर बड़ी राशि लेकर अपना मोबाइल फोन बंद कर लेता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक, ठगी के संबंध में छह अक्टूबर 2021 को जतिन वाधवानी ने सायबर क्राइम में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उसके साथ आईफोन मोबाइल सस्ते दामों पर बेचने के नाम पर इंस्टाग्राम पेज द ग्लोबल पार्टिकल स्टोर के उपयोगकर्ता एवं दिए गए मोबाइल नंबर से सात लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने तकनीकी जांच और बैैंक से मिली जानकारी के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अश्विन राम कानन निवासी पेरुमबक्कम को चैन्नाई से गिरफ्तार किया है। बारहवीं पास आरोपित इंस्टाग्राम पेज और वाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर लोगों के साथ ठगी करता था। इस संंबंध में साइबर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का व्यवसाय करते समय संबंधित सोशल मीडिया प्रोफाइल, आनलाइन स्टोर, पेज एवं वेबसाइट आदि के संबंध में सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच कर लें।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770