आपका एम.पी

शहडोल में फिर खुले स्कूल, उत्साह के साथ पहुंचे विद्यार्थी

कोविड काल में एक पखवाड़ा के बाद मंगलवार को शहडोल जिले के स्कूल फिर खुल गए हैं और विद्यार्थी स्कूलों में उत्साह के साथ पहुंचे। 15 जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया था और कक्षाएं पूरी तरह से बंद हो गई थीं। अब स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के बाद एक फरवरी से फिर से कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कल जारी हुआ था आदेश : उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 31 जनवरी को आदेश जारी हुआ, जिसमें यह निर्देशित किया गया था कि एक फरवरी से कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों को खोला जाए। यह भी शर्त रखी है की कक्षाओं में 50 प्रतिशत की उपस्थिति ही हो, साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाए। जिले के स्कूल पहले ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते चले आ रहे हैं।

गेट पर ही हाथ सैनिटाइज कराएं : मंगलवार को जब 15 दिन की लंबी छुट्टी के बाद स्कूल खुले तो गेट पर ही बच्चों के हाथ सैनिटाइज कराए गए और बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी का नहीं जारी हुआ आदेश : स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा 31 जनवरी की शाम को स्कूल खोलने का आदेश जारी हुआ, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूल खोलने का आदेश जारी नहीं किया गया। इससे थोड़ी सी असमंजस की स्थिति रही, लेकिन निजी स्कूलों के संचालकों ने प्रदेश शासन के आदेश को मानते हुए विद्यालय खोल दिए हैं। सरकारी स्कूल भी खुले हैं, स्कूलों में वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770