आपका एम.पी

सिवनी मालवा में जननी एक्सप्रेस वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिरा

नर्मदापुरम जिला चिकत्सालय से मरीज को सिवनी मालवा तहसील के ग्राम नन्दरवाडा छोड़ने के बाद वापस लौट रही जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस ने ग्राम खल भमेडी के पास बाइक को टक्कर मार दी। जननी एक्सप्रेस क्रमांक एमपी 05 डीबी 0341 की गति तेज होने के कारण टक्कर मारती हुई अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जननी एक्सप्रेस के चालक को भी चोट आई है। ग्रामीणों की मदद से चालक ने बाहर निकल कर डायल 100 पर काल किया। जिसके बाद पुलिस के डायल 100 वाहन की टीम द्वारा बाइक सवार घायल युवक एवं जननी एक्सप्रेस के चालक को सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पूरी घटना में दोपहिया वाहन चालक का पैर फ्रेक्चर हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है। डा रिषि चौबे ने बताया कि घायल बाइक चालक आदित्य दुबे उम्र 30 वर्ष सेमरी खुर्द का निवासी है। जिसके पैर और कंधे में फ़्रैक्चर हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एम्बुलेंस चालक को भी चोट आई है जिसका उपचार कर पुलिस थाने भेज दिया गया है। जननी एक्सप्रेस के चालक इरफ़ान ने बताया की में जिला चिकित्सालय से मरीज को लेकर नंदरवाडा आया था और उसे छोड़ कर लौट रहा था तभी अचानक दोपहिया चालक से टकरा कर जननी एक्सप्रेस अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। सिवनी मालवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770