आपका एम.पी

इंदौर में तीन थानों में भटकी दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग, पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस

 एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में तिलक नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। दरअसल पीड़िता करीब पांच दिनों से थाने-थाने भटक रही थी। एरोड्रम और मल्हारगंज थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दूसरे थाने का बताया तो वह पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के पास पहुंची और शिकायत कर केस दर्ज करवाया। हालांकि महिला अपराध के मामले में शिकायत के बाद पुलिस किसी भी थाने में कायमी कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने बताया कि वह एरोड्रम क्षेत्र में रहती है। आरोपित श्याम लोधी निवासी बंगाली चौराहा की बुआ का घर नाबालिग के पड़ोस में है, जहां वह आता रहता था। इसी दौरान उसने नाबालिग का मोबाइल नंबर जुगाड़ा और फिर बात करने लगा। नाबालिग को उसने झांसे में लिया और अपने किराए के मकान में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह नाबालिग और उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा। उसने कई बार धमकी देकर दुष्कर्म किया। परेशान होकर नाबालिग ने शिकायत की। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

करणी सेना अध्यक्ष पर होटल संचालक को धमकाने का आरोप, साथी गिरफ्तार – होटल संचालक वैभव अरोरा ने करणी सेना अध्यक्ष ऋषिसिंह सिसौदिया और दो साथियों पर धमकाने का आरोप लगाया है। आरोपित होटल का किराया मांगने पर अगवा करने की धमकी दे रहे थे। लसूड़िया थाना पुलिस ने ऋषि के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। साईंकृपा कालोनी निवासी वैभव पुत्र भूषण कुमार अरोरा की स्कीम-114 (पार्ट-1) में मां रेणुका अरोरा के नाम से होटल है। पिछले वर्ष अगस्त में इस होटल को संजीव रामचंद्र चौधरी ने किराए पर लिया था। आरोप है कि संजीव ने सितंबर से किस्तें देना बंद कर दिया। पहले तो संजीव बहाने बनाकर टालता रहा। बाद में उसने ऋषिसिंह सिसौदिया और गोलू ठाकुर से मुलाकात करवाई। उन्होंने अरोरा को धमकाया और कहा कि दोनों होटल में पार्टनर हैं। दिसंबर में किराया चुकाने का आश्वासन दिया और कहा किराया नहीं भरा तो होटल खाली कर देंगे। इसके पहले रुपयों की मांग मत करना। वैभव 10 दिसंबर को मैनेजर भेरूलाल के साथ किराया मांगने पहुंचे तो गोलू और संजीव ने धमकाया। फरियादी से कहा कि रुपये मांगे तो अगवा कर खत्म कर देंगे। टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक घटना के पीछे ऋषिसिंह अरोरा का हाथ है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770