Wednesday, September 17, 2025
24.6 C
Bhopal

कोरोना बुलेटिन: 24 घंटे में सामने आए 3,06,064 नए केस, शरद पवार भी हुए पॉजिटिव

Corona Cases in last 24 Hours: देश में कोरोना के केस में लगातार कमी आ रही है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, लगातार चौथे दिन केस घटे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,06,064 नए मरीज सामने आए हैं। यह संख्या एक दिन पहले से 27,469 कम है। इस दौरान 439 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 2,43,495 महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं। अभी देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 20.75% पहुंच गया है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पवार ने लिखा कि चिंता की बात नहीं है। वे डॉक्टरों के बताए अनुसार दवाएं ले रहे हैं और नियमों का पालन भी कर सकते हैं।

इससे पहले रविवार तक की सूचना के मुताबिक, 2,85,975 नए मामले मिले हैं और 396 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले 3.33 लाख केस मिले थे। कर्नाटक में सबसे अधिक 50,210 नए केस मिले हैं जो महामारी के सामने आने के बाद एक दिन में राज्य में मिले संक्रमितों की रिकार्ड संख्या है। केरल और महाराष्ट्र में भी 40 हजार से ज्यादा मामलों का मिलना जारी है। तमिलनाडु में फिर 30 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, लेकिन बंगाल, गुजरात और दिल्ली में मामले घट रहे हैं। दिल्ली में 10 हजार से नीचे केस आए गए हैं और मुंबई में भी पांच हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं।

केस घटे, लेकिन चिंता नहीं

देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले चार दिनों से लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन अगर हम पिछले सात दिन की बात करें तो इस दौरान संक्रमण के मामले 33 प्रतिशत बढ़े हैं, जबकि मौतों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान विश्वभर में संक्रमण के मामलों में आठ प्रतिशत और मौतों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिन में देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 21,15,100 मामले मिले हैं। उससे पहले के सात दिन में सामने आए संक्रमितों की संख्या 15,94,160 थी। इसी तरह पिछले सात दिन में देश में 3,328 मौतें हुई हैं। उससे पहले सात दिन में 2,304 संक्रमितों की मौत हुई थी। पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख आबादी पर 1,510 मामले मिले, जबकि दो मौतें हुई हैं।

अब तक 68.45 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण

कोविन पोर्टल के शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 68.45 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यानी उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं। 93.00 करोड़ लोगों को पहली डोज दे दी गई है और सतर्कता डोज लेने वालों का आंकड़ा भी 78.07 लाख हो गया है। इन सबको मिलाकर अब तक वैक्सीन की कुल 162.24 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img