आपका एम.पी

घर में काम करने वाले नौकर ने साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी

 रविवार को देहात थाना पुलिस ने किराना व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से एक आरोपित वो है जिसने इन चोरों से चोरी का सामान खरीदा था। पुलिस ने आरोपितों से चोरी का पूरा सामान भी जब्त कर लिया है। वहीं आरोपितों को न्यायालय में पेश कर सभी को जेल भेज दिया है। आरोपित व्यापारी के घर काम में ही काम करता था। 23-24 जनवरी की रात को गांधी चौक क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया था। अज्ञात चोर व्यापारी के घर से लाखों के सोने चांदी के आभूषण चुरा कर फरार हो गए थे। व्यापारी के घर हुई चोरी से शहर के किराना व्यापारियों में काफी आक्रोश था। इसलिए सभी किराना व्यापारियों ने चोरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर कुछ दिनों पहले एसपी डॉ मोनिका शुक्ला के नाम एसडीओपी को ज्ञापन दिया था। देहात थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका शुक्ला द्वारा धारा 457,380 के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही टीम के सदस्य आरोपितों की जानकारी एकत्रित कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखिबर की सूचना के आधर पर चार संदेही गंजबासौदा निवासी संकेत राजपूत, बंटी उर्फ रुपेश गोस्वामी,दीपू उर्फ रोहित सेन और विवेक सोनी की लगातार तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इन चोरों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी इस दौरान इन चारों ने अपना अपराध करना स्वीकार किया। टीआई ने बताया कि आरोपितों के पास से चोरी किए गए सामान को भी जब्त कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने आरोपितों से ये सामान किया जब्त

टीआई कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि जनवरी के महीने में इन तीन आरोपितों ने गांधी चौक निवासी व्यापारी देवेन्द्र राजपूत के घर से सोने के आभूषण जिसमें दो सोने के हार,दो चैन,दो मंगलसूत्र,दो अंगूठी,दो जोड़ी सोने के टाप्स,माथे का टीका,एक सोने का सिक्का,दो नाक की लौंग,एक जोडी झाला कुल सात तोला सोने के आभूषण जिसकी कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपेय है। वहीं चांदी के जेवर में एक करधोनी, दो जोडी पायल,तीन चांदी के सिक्के, 90 सिक्के 1-2 ग्राम के छोटे जिसका वजन कुल 750 ग्राम है जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। वहीं दो मोबाइल भी जब्त किए हैं।

चोरी के मोबाइल में डाली सिम,तो पुलिस ने धर लिया

टीआई कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि फरियादी व्यापारी दीपेन्द्र सिंह राजपूत के घर काम करने वाले रूपेश गोस्वामी ने अपने दोस्त संकेत सिंह राजपूत और रोहित सेन के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी को अंजाम देने के बाद इन तीनों आरोपितों ने अपने दोस्त विवेक सोनी से चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि इन चोरों ने कमीशन के आधार पर सौदा किया था। टीआई ने बताया कि इन चोरों में से एक आरोपित ने चोरी किए गए मोबाइल में सिम डाल ली थी। जिसके आधार पर इन आरोपितों को ट्रेस किया गया। टीआई ने बताया कि सभी आरोपित गांधी चौक क्षेत्र के ही हैं।

किराना व्यापार संघ ने दिया था ज्ञापन

मालूम हो की गांधी चौक निवासी व्यापारी के घर हुई चोरी के विरोध में शहर के किराना व्यापारी संघ के सदस्यों ने एसपी के नाम एसडीओपी भारत भूषण शर्मा को आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया था। जिसमें व्यापारियों ने आरोपितों के गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चोरों की तलाश में जुट गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770