Thursday, September 18, 2025
25.4 C
Bhopal

चिटफंड कंपनी पिनकान समूह की संपत्ति और बैंक खाते फ्रीज करने के आदेश

कलेक्टर नीरज सिंह ने निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पने वाली चिटफंड कंपनी पिनकान समूह पर बड़ा एक्शन लिया है। पिनकान ग्रुप कोलकाता द्वारा जिले के निवेशकों से की गई ठगी के विरुद्ध मिली शिकायतों के बाद सिंह ने समूह की 13 संपत्तियों और नौ बैंक खातों को फ्रीज करने के आदेश दिए हैं।

चार चिटफंड कंपनियों के 930 निवेशकों की करीब 5.50 करोड़ रुपये की राशि वापसी सुनिश्चित करने हेतु यह कार्रवाई की गई है। निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि एलआरएन फाइनेंस, एलआरएन प्रोड्यूसर, उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी एवं ग्रीनेज फूड लिमिटेड चिटफंड कंपनी ने मध्यप्रदेश में 14 शाखाओं के माध्यम से करीब 80 करोड़ रुपये की राशि हड़पी है।

मनोरंजन राय है मास्टरमाइंड

चिटफंड कंपनी पिनकान ग्रुप का मास्टर माइंड मनोरंजन राय बताया जाता है, जिसने विनय सिंह एवं हरि सिंह सहित कई सहयोगियों के माध्यम से कई कंपनियों और सोसाइटियों का निर्माण किया। पूरे देश में करीब 1000 करोड़ रुपये की ठगी निवेशकों से की गई है। अधिक ब्याज और उत्पाद देने का लालच देने वाले पिनकान ग्रुप ने कई कंपनियों और समितियों के नाम बदले, एक कंपनी में जमा राशि को दूसरी कंपनी में डायवर्सन कर राशि का दुरूपयोग किया। वापसी की तारीख से पहले कंपनी कार्यालय बंद कर देती थी॥ साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत शिवानी चौधरी,संगीता राठौर, अतुल मालवीय, आशीष पाल समेत 930 निवेशकों की ओर से प्रकरण पेश किया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद निवेशकों ने राहत की सांस ली।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img