नई दिल्ली से आए जेएनयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर का मोबाइल चुराकर भागे आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक छह के बाहर नौ फरवरी की है। सोमवार को गिरफ्त में आए आटो चालक को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया। उसके कब्जे से आटो व चुराया हुआ मोबाइल जब्त किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआइ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि विजय इंक्लेव नई दिल्ली निवासी अनिरूद्ध प्रसाद 62 वर्ष किसी कार्य से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय आए थे। नौ फरवरी को वे भेड़ाघाट गए थे, जहां से लौटकर दीनदयाल चौक पहुंचे। वहां से आटो से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। आटो चालक से उनकी 40 रुपये किराए की बात हुई थी। परंतु रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वह उनसे 600 रुपये किराया मांगने लगा। प्रोफेसर ने कहा कि उनके पास नकद पैसे नहीं हैं। मोबाइल से नेट बैंकिंग करनी पड़ेगी। परंतु मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई है। बैटरी को चार्ज करना पड़ेगा। आटो चालक ने कहा कि वह मोबाइल चार्ज करवा देगा। जिसके बाद प्रोफसर से मोबाइल फोन लेकर भाग गया। प्रोफेसर की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आटो एमपी 20 आर 8743 चालक विपिन यादव 29 वर्ष निवासी पिपरिया खमरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने प्रोफेसर का मोबाइल चोरी कर भागना स्वीकार किया।
नर्मदा तट से बैंक अधिकारी का बैग चोरी : नर्मदा दर्शन के लिए ग्वारीघाट पहुंची बैंक अधिकारी का पर्स चोरों ने पार कर दिया। पर्स में बैंक लाकर की चाबी, मोबाइल, नकदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। चोरी की एफआइआर दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। घाट पर जहां-तहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है। ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि घड़ी चौक विजयनगर निवासी पूजा सोनी भारतीय स्टेंट बैंक में कार्यरत हैं। रविवार शाम वे पति व बच्चों के साथ नर्मदा दर्शन के लिए ग्वारीघाट गई थीं। जिलहरी घाट आश्रम के सामने अपनी कार खड़ी कर दी थी। उन्होंने कार की बोनट पर अपना पर्स रखा और बच्चों को जूते पहनाने लगीं। बच्चों को जूते पहनाने के बाद सभी घाट की तरफ जाने लगे। तभी पूजा को याद आया कि कार की बोनट पर बैग भूल गईं। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तब तक बैग गायब था।