E paper

नए केस 1 लाख से नीचे, मृतक संख्या भी घटी, क्या अंत के करीब पहुंच गई कोरोना महामारी

Corona ending in 2022: भारत में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों के आंकड़े दोहरी उम्मीद लेकर आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर में करीब एक महीने बाद 24 घंटों में सामने आने वाले केस एक से कम हुए हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या भी घटी है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिक और डॉक्टर पहले ही अनुमान लगा चुके हैं कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी अंत या मार्च के मध्य तक पूरी तरह खत्म हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Corona ending: Cases in last 24 Hours

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,876 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 895 रहा। डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.25 फीसदी पर पहुंच गया है। इस तरह देश में कोरोना के 11,08,938 एक्टिव केस हैं। मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,02,874 पहुंच गया है।

Corona ending in March 2022: क्या मार्च में पूरी तरह खत्म हो जाएगी तीसरी लहर

भारत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलग-अलग अध्ययन प्रकाशित हो चुके हैं। इनके मुताबिक, मार्च 2022 तक कोरोना की तीसरी लहर भारत में पूरी तरह खत्म हो सकती है। कहीं-कहीं फरवरी 2022 में ही इसका खात्मा बताया गया है। लेकिन यदि कोरोना का कोई नया वैरिएंट आया तो परेशानी फिर बढ़ सकती है। यही कारण है कि लोगों से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने और समय-समय पर हाथ धोने की आदत बनाए रखने की सलाह दी गई है। अधिकांश राज्य सरकारों ने अपने यहां नियमों में ढील दे दी है, लेकिन मास्क के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770