भोपाल शहर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम भी नहीं लगा पा रहा चोरों पर अंकुश
भोपाल। राजधानी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हुए तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन इस नई व्यवस्था में भी शहर के भीतर चोरी की वारदातें नहीं थम रही हैं। पिछले दिनों ही शहर के विभिन्न थाना इलाकों में अज्ञात बदमाशों द्वारा सेंधमारी कर लूट की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से कुछ मामलों में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से साफ है कि पुलिस की नई व्यवस्था भी चोर-लुटेरों के मन में खौफ जगा पाने में नाकाम है। मिसरोद, टीटी नगर, शाहजहांनाबाद, निशातपुरा, हनुमानगंज, बजरिया, छोलामंदिर, पिपलानी, गोविंदपुरा, अवधपुरी, बागसेवनिया, गांधी नगर, ऐशबाग, कोहेफिजा, गौतमनगर, टीलाजमालपुरा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही है।गश्त के नाम पर खानापूर्ति
शहर में पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। चौक-चौराहों पर चेकिंग पाइंट लगाकर पुलिस वाहनों की चेकिंग, मास्क चेकिंग, हेलमेट चेकिंग कर चालान बनाते हुए तो दिख जाती है, लेकिन, शहर की कॉलोनियों, गली-मोहल्लों, कस्बों में रात्रि गश्त पूरी तरह से ठप है। गश्त के नाम पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। डायल 100 वाहन भी एक ही जगह खड़े रहते हैं, जो कि कोई कॉल आने पर ही घटनास्थल पर रवाना होते हैं।
दो महीने में 200 से अधिक चोरी
नए साल के शुरुआती दो महीनों में ही जनवरी और फरवरी की बात करें तो चोरों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 200 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। यह आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। रहवासियों में भी चोरों को लेकर अब भय पैदा हो गया है। कई इलाकों के रहवासियों का कहना है कि घर 24 घंटे के लिए भी सूना नहीं छोड़ सकते हैं। यदि छोड़ते हैं तो चोर कभी भी वारदात को अंजाम दे डालते हैं।
कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद राजधानी में हुई चोरी की वारदातें
वारदात एक : 10 जनवरी 2022 को गौतम नगर थाना परिसर में खड़ी एक स्कूटर को चोर चोरी कर ले गया। लेकिन, इसकी भनक तक थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ को नहीं लगी। पुलिस को इस वाहन चोरी का पता तब चला था जब वाहन मालिक थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि जब चाेर वाहन चोरी कर रहा था तब टीआई जेब में हाथ डालकर घूम रहे थे।
वारदात दो : 28 दिसंबर 2021 को अरेरा हिल्स थाना इलाके में चोरों ने बंधन बैंक के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। पुलिस ने बैंक मैनेजर नीतीश कोष्ठा की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस को बाद में तिंजोरी तालाब में पड़ी हुई मिली थी। लेकिन, आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं।वारदात तीन: 21 फरवरी 2022 को शाहपुरा थाना इलाके में हनुमानमंदिर से दिनदहाड़े चोर ने दानपेटी से नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर को भले पकड़ लिया था। लेकिन, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिर भी अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
चोरी के वर्षवार आंकड़े
वर्ष – चोरियां
2021 – 1946
2020- 2248
2019 – 4066
2018 – 4685
पुलिस लगातार चोर-बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। साथ ही जिन वारदातों में खुलासा नहीं हो सका है, उनमें पुलिस टीमें काम कर रही है। पुराने नकबजन, चोर व संदेहियों से पूछताछ कर साक्ष्य इक्ट्ठे किए जा रहे हैं। जल्द ही चोरियों के मामले में आगे भी खुलासा करेंगे। जहां तक गश्त की बात है तो रात्रि गश्त की कैमरों से मॉनिटरिंग की जाती है। विशेष पाइंट मिलता है तो उसके लिए टीम मौके पर भेजी जाती है। पुलिस गश्त निरंतर जारी है।