आपका एम.पी

अभिनेता सोनू सूद रीवा के तीन युवकों का सूरत में करा रहे आर्गन ट्रांसप्लांट

 कोरोना काल से मदद करने के लिए सुर्खियों में आए अभिनेता सोनू सूद अब भी मदद करने का सिलसिला जारी रखा है। जब उन्हें ट्विटर के माध्यम से पता चला कि तीन अलग-अलग हादसे में रीवा जिले के तीन युवाओं ने अपने हाथ पैर गवां दिए हैं तो वह मदद करने के लिए आगे आ गए। उन्होंने तीनों युवाओं को न केवल अपने खर्च पर सूरत बुला लिया है बल्कि उनका इलाज भी वहां के नामी किरण अस्पताल में करा रहे हैं जहां पर तीनों को आर्गन ट्रांसप्लांट किया जाएगा। आर्गन ट्रांसप्लांट कराने पहुंचे सभी ने नईदुनिया से बातचीत की। बता दें कि जिन तीन लोगों को अर्जेंट ट्रांसप्लांट के लिए चुना गया है तीनों की आर्थिक स्थिति अच्‍छी नहीं है। लिहाजा अभिनेता सोनू सूद द्वारा की जा रही मदद की चर्चा इंटरनेट मीडिया में बड़ी तेजी से फैल रही है। आर्गन ट्रांसप्लांट के बाद तीनों को नई जिंदगी मिल सकेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बताई समस्या, मिल गई मदद : अगस्त क्रांति मंच के संयोजक एवं स्थानीय नेता कुंजबिहारी तिवारी ने नईदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि ने तीन लोगों को आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए अभिनेता सोनू सूद ने सूरत के किरण हास्पिटल बुला लिया है जहां पर उनका इलाज आज से शुरू हो गया है। जल्द ही उन्हें आर्गन ट्रांसप्लांट कराने के बाद पहले जैसे जीवन जीने में मदद मिलेगी। जिन्हें आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए भेजा गया है उनमें बिजली कर्मी के जले हाथों, किसान के कटे हाथ और एक्सीडेंट में पैर खो देने वाला शामिल है। युवाओं को इलाज मिल जाए तो एक बार फिर अपने घरों की जिम्मेदारी उठा सकेंगे। कुंज बिहारी तिवारी ने सोनू सूद को ट्वीट कर इलाज के लिए मदद मांगी थी।

दुर्घटना में कट गया था पैर : देवतालाब के उमरी के प्रवीण तिवारी ने बताया कि 8 फरवरी 2021 को वह हादसे का शिकार हो गए थे। डाक्टरों ने पैर काट दिया। मध्यप्रदेश में सही इलाज नहीं मिला तो एक साल से रायपुर एम्स में इलाज करा रहा था। किसी फेसबुक पेज पर हमारे भतीजे ने पूरे घटना का जिक्र किया था जिसके बाद कुंज बिहारी तिवारी द्वारा हमें इलाज मुहैया कराया जा रहा है। हमारे साथ दो अन्य लोग गत 13 फरवरी को चलकर 14 फरवरी को सूरत पहुंच गए हैं और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। यहां पर इलाज चल रहा है। अब सूरत में पैर लगेगा। जिसके बाद मेरा जीवन पुनः पहले जैसा हो जाएगा।

थ्रेसर से कट गया था हाथ : नईगढ़ी के बैजला कमलाकर कुशवाहा पिता राम प्रसाद कुशवाह ने कहा कि सालभर पहले थ्रेसर से हाथ कट गया था। गांव के सरपंच ने कुंज बिहारी तिवारी से संपर्क किया। फिर सोनू सूद तक हमारी बात पहुंचाई। हाथ लगते ही हमारा जीवन सही हो जाएगा। हम फिर से उसी तरह कार्य करने लगेंगे। हम अस्पताल में पहुंच गए हैं हमारा इलाज भी शुरू हो गया है। केयरटेकर के रूप में कुंज बिहारी तिवारी द्वारा शिवम पांडे को साथ में भेजा गया है जिनके द्वारा हमारी देखरेख की जा रही है।

बिजली लाइन पर काम करते हुए झुलसे दोनों हाथ : रीवा के लौआ निवासी यज्ञ नारायण वर्मा पिता विश्राम वर्मा ने बताया कि वह बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी थे। लाइन मेंटेनेंस का काम करते समय हादसे का शिकार हो गए थे। जिससे दोनों हाथ झुलस गए। इलाज में अधिक पैसे खर्च होने के कारण घर भी चलाना मुश्किल हो रहा था और बेहतर इलाज भी नहीं हो पा रहा था। इसी बीच बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने वाले कुंजबिहारी तिवारी ने मुझे अभिनेता सोनू सूद से मदद दिला दी है अभी मैं अस्पताल में भर्ती हूं जहां मेरा इलाज चल रहा है। मेरी पत्नी ललिता वर्मा साथ है। मेरे बेटे ने अभिनेता सोनू सूद को टैग कर हादसे के बारे में जानकारी दी थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770