इंदौर में हाई-प्रोफाइल चोरी, कपिल देव का दिया उपहार भी ले गए बदमाश
इंदौर। मध्य प्रदेश में इंटरनेशनल क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर में भीषण डकैती की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने लोहे के सब्बल से घर का दरवाजा तोड़ा, अंदर घुसे और लाखों का कीमती सामान और नकदी लूटकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के वक्त क्रिकेटर खुद अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। चोरी हुए सामान में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार भी शामिल है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
घटना इंदौर के सुखलिया क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई। सुबह करीब 6 बजे, दो नकाबपोश बदमाश लोहे के सब्बल लेकर घर के गेट पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए।
• एक बदमाश घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ने में लगा रहा, जबकि दूसरा अंदर जाकर नकदी, आभूषण और कीमती तोहफे लूटने में जुट गया।
• बदमाशों ने पूरी वारदात के दौरान चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।
• क्रिकेटर हिरवानी, उनकी पत्नी नमिता और बेटा घर में सो रहे थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
• बाहर पहरा दे रहे बदमाश ने सब्बल लेकर दरवाजे के बाहर खड़ा होकर निगरानी की, ताकि परिवार का कोई सदस्य बाहर न आ सके।
सुबह जब नींद खुली तो दिखा डरावना मंजर
जब नरेंद्र हिरवानी की नींद खुली, तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियां खुली हुई थीं और कीमती सामान गायब था।
• हिरवानी ने बताया कि रात में कुछ आवाजें आई थीं, लेकिन उन्होंने सोचा कि उनका बेटा जागा होगा, इसलिए ध्यान नहीं दिया।
• उनकी पत्नी नमिता ने देखा कि अलमारी से सारे गहने और नकदी गायब थे।
• कीमती ट्रॉफियां और कपिल देव द्वारा दिया गया एक खास तोहफा भी बदमाश लूटकर ले गए।
CCTV खंगाल रही पुलिस, बदमाशों का सुराग नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार:
“दोनों बदमाश पेशेवर अपराधी लग रहे हैं। वे पूरी तैयारी के साथ आए थे और चोरी के लिए सही समय चुना। हम CCTV फुटेज के जरिए उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”
कौन हैं नरेंद्र हिरवानी?
नरेंद्र हिरवानी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर हैं।
• उन्होंने भारत के लिए कई टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं।
• वे एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।
• IPL में लखनऊ फ्रेंचाइजी के कोच भी रह चुके हैं।
क्रिकेटर के घर पर इतनी बड़ी चोरी, सुरक्षा पर सवाल!
इंदौर जैसे शहर में, जहां हाई-प्रोफाइल लोगों के घरों पर निगरानी होती है, वहां एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के घर में इतनी बड़ी डकैती सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन यह घटना साफ दिखाती है कि अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं।
अब सवाल उठता है:
• क्या बदमाशों को पहले से घर की जानकारी थी?
• कहीं यह किसी करीबी की मिलीभगत तो नहीं?
• आखिर इतनी बड़ी वारदात को इतनी आसानी से कैसे अंजाम दिया गया?
क्या बदमाशों तक पहुंच पाएंगे?
अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है और चोरी गए सामान को बरामद कर पाती है या नहीं। इंदौर की जनता भी इस वारदात को लेकर चिंतित है, क्योंकि यह मामला सिर्फ एक चोरी का नहीं, बल्कि शहर की सुरक्षा पर एक बड़ा सवालिया निशान है।