कमल नाथ और दिग्विजय के सियासी रिश्तों का भाजपा ले रही मजा
भोपाल(राज्य ब्यूरो)। नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बारे में भाजपा नेता दुर्गेश केसवानी ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि दोनों के बीच सियासी रिश्तो में बेहद कड़वाहट है। केसवानी का यह ट्वीट सोमवार को चर्चा का विषय बना रहा। इस ट्वीट में कमल नाथ कह रहे हैं कि सीएम से मिलने की बात आपने मुझे नहीं बताई। इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम से मिलने के लिए आपके थ्रू जाना पड़ेगा क्या। जिस पर नाथ ने ‘इट्स ट्रू’ कहा। गौरतलब है कि यह वीडियो शुक्रवार को दिग्विजय सिंह के धरना स्थल का होने का दावा किया गया है।
टेम और सुठालिया के डूब प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले सप्ताह दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी थी कि उन्होंने मुलाकात का समय नहीं दिया तो वे सीएम हाउस पर धरना देंगे। इसके बाद दिग्विजय ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें शुक्रवार को मिलने का वक्त दिया था और ऐन वक्त पर रद कर दिया।
इसी दिन वे सीएम हाउस के लिए निकले और पुलिस के रोकने पर धरे पर बैठ गए थे। इससे कुछ देर पहले स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री और कमल नाथ की मुलाकात हो गई। दोनों की फोटो इंटरनेट मीडिया पर आते ही सियासत गर्मा गई। वहीं से कमल नाथ भी सीधे धरना स्थल पर आ गए थे। रविवार को जब सीएम ने दिग्विजय को मुलाकात के लिए बुलाया तो कमल नाथ भी साथ थे। तब सीएम ने दिग्विजय को तवज्जो न देकर कांग्रेस की सियासत को और गर्म कर दिया।