इस्लामाबाद/क्वेटा: बलूचिस्तान में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया गया है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में सेना के काफिले पर घातक आत्मघाती हमला किया है। संगठन का दावा है कि इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान सरकार ने केवल 7 मौतों की पुष्टि की है।
BLA के आत्मघाती दस्ते का बड़ा हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तानी सेना का काफिला ताफ्तान की ओर बढ़ रहा था। काफिले में 8 बसें और अन्य सैन्य वाहन शामिल थे। BLA के प्रवक्ता ने बताया कि उनके आत्मघाती दस्ते ने पहले IED से लदी एक बस को निशाना बनाया, जिससे उसमें सवार सैनिक मारे गए। इसके बाद, दूसरे दस्ते ने बची हुई बसों पर गोलीबारी कर सेना को भारी नुकसान पहुंचाया।
हमले के बाद सेना ने शुरू किया ऑपरेशन
पाकिस्तानी सेना ने इस हमले के बाद इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं। सुरक्षा बलों की कई टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं, जबकि आसपास के अस्पतालों में आपातकाल (Emergency) घोषित कर दिया गया है।
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि उनकी ‘मजीद ब्रिगेड’ ने यह आत्मघाती हमला किया। संगठन ने दावा किया कि उनके ‘फतेह स्क्वाड’ ने दूसरी बस पर हमला कर वहां मौजूद सभी सैनिकों को मार गिराया। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 90 तक पहुंच गई।
6 दिन पहले हुआ था ट्रेन हाईजैक
इससे पहले, 12 मार्च को BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक कर ली थी। क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन में 400 से अधिक यात्री थे। बलूच विद्रोहियों ने पाक सरकार से बलूच नेताओं की रिहाई और बलूचिस्तान से पाकिस्तानी अधिकारियों को हटाने की मांग की थी। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन चलाकर ट्रेन को मुक्त करने का दावा किया था और कहा था कि 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया।
BLA को लगा झटका: चीफ बशीर जेब की हत्या
इस हमले के बीच BLA को एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA के चीफ बशीर जेब को इराक में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जेब को 2018 में संगठन की कमान सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में BLA ने कई बड़े हमले किए और बलूचिस्तान में पाकिस्तान की पकड़ कमजोर होती गई।
पाकिस्तान पर बलूच विद्रोहियों का बढ़ता दबाव
विशेषज्ञों का मानना है कि बलूचिस्तान में अलगाववादी संघर्ष तेज होता जा रहा है। लगातार हमलों से यह संकेत मिल रहा है कि पाकिस्तानी सरकार का बलूचिस्तान पर नियंत्रण कमजोर हो रहा है। हाल के वर्षों में BLA और अन्य बलूच संगठनों ने कई हमले किए हैं, जिससे यह संघर्ष और जटिल होता जा रहा है।
बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर यह हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। BLA के लगातार बढ़ते हमले यह दर्शाते हैं कि बलूच विद्रोह को कुचलना पाकिस्तानी सरकार के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। अब देखना यह होगा कि पाक सेना इस हमले के बाद क्या कार्रवाई करती है और क्या बलूचिस्तान में संघर्ष और तेज होगा या नहीं।