आपका एम.पी

भोपाल में वेब सीरीज शूटिंग के इंतजाम में सर्विस प्रोवाइडर ने स्‍थानीय इवेंट कंपनी को लगाया 44 लाख का चूना, एफआइआर दर्ज

शाहपुरा पुलिस ने एक सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। आरोपित ने भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग और कलाकारों के रहने व उनके इंतजाम की जिम्मेदारी के साथ उनके हवाई यात्रा का इंतजाम एक स्‍थानीय कंपनी से करवाया था। बाद में वह मुंबई का आरोपित वापस भाग गया। उसने जो चेक दिए, वह भी बाउंस हो गए। उसने पीड़ित से दस लाख रूपये नकद भी लिए थे। इस तरह से आरोपित ने पीड़ित को 44 लाख रुपये की चपत लगा दी।शाहपुरा पुलिस के अनुसार समस जैन (29)220 डी-सेक्टर शाहपुरा में परिवार के साथ रहते हैं और सोच फिलम एंड पब्लिसिटी प्रमोशन के नाम से इवेंट कंपनी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है कि ‘मोह माया’ वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होनी थी। इसके लिए अंधेरी वेस्ट मुंबई का रहने वाला लली तेंदी उर्फ शरद पैक राय ने उनसे संपर्क किया था। लली ने उनसे अनुबंध किया कि पूरी वेब सीरीज की शूटिंग यूनिट टीम के रहने, खाने का इंतजाम और क्रेन की व्यवस्था वह करेंगे। अनुबंध होने के बाद अप्रैल 2021 में पूरी यूनिट भोपाल शूटिंग के लिए आ गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दस लाख रुपये नकद भी लिए – लली तेंदू शरद पैकराय ने अनुबंध के बाद पीड़ित से करीब दस लाख रूपये नकद भी लिए थे। बाद में आरोपित ने उसे भुगतान के नाम पर एक बैंक का चेक दिया। जब पीड़ित ने उस चेक को बैंक में भुनाने के लिए पेश किया तो वह बाउंस हो गया। बाद में पीड़ित ने आरोपित को फोन लगाया तो उसने काल रिसीव नहीं की। अब उसका फोन बंद जा रहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770