आपका एम.पी

मध्‍य प्रदेश में एंबुलेंस के ड्राइवरों से भी प्रशिक्षण के नाम पर राशि मांग रही जय अंबे कंपनी

प्रदेश में 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस का संचालन अगले महीने से छत्तीसगढ़ की जय अंबे कंपनी करेगी। इसके पहले कंपनी ने कर्मचारियों की भर्ती शुरू की है। फिलहाल यह काम कर रही जेडएचएल कंपनी कर्मचारियों से जय अंबे कंपनी ने पेशेंट केयर ट्रेनिंग के नाम पर 17 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक शुल्क की मांग की है। कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी वह यही काम कर रहे हैं, फिर उन्हें किस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए इतनी बड़ा शुल्क लिया जा रहा है। बड़ी बात तो यह है कि ड्राइवरों से भी इस प्रशिक्षण के लिए शुल्क की मांग की जा रही है ,जबकि उनका कहना है कि पेशेंट केयर से उनका सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं होता। 108 एंबुलेंस में इमरजेंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाले कई कर्मचारी तो ऐसे हैं, जो 5 साल से भी ज्यादा समय से जीवीके और उसके बाद जेडएचएल कंपनी में काम कर चुके हैं। इस संबंध में जय अंबे कंपनी के अधिकारी कुछ भी जवाब देने से बच रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक मार्च से एंबुलेंस का संचालन करेगी जय अंबेजय अंबे कंपनी एक मार्च से प्रदेश में एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों का संचालन करेगी। नई कंपनी के आने के साथ ही एंबुलेंस वाहनों की संख्या 606 से बढ़कर 1050 हो जाएगी। इसके अलावा जननी एक्सप्रेस वाहनों की संख्या भी 735 से बढ़कर 1020 हो जाएगी। एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस भी हर जिले में दो हो जाएंगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770