आपका एम.पी

मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडा वंदन

सीहोर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी 26 जनवरी को सुबह 7 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 8 बजे सीहोर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सुबह 8.50 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाईन ग्राउण्ड पहुंचेंगे तथा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सुबि 11.15 बजे वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके साथ ही मुख्य आयोजन में परेड का आयोजन भी किया जाएगा जिसकी सलामी प्रभारी मंत्री डा. चौधरी करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानकारी अनुसार इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के साथ ही जिले में भी गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। राज्य शासन ने इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर्स और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सवतंत्रता संग्राम सेनानियों व लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शाल व श्रीफल से सम्मनित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर राज्य के समस्त महत्वपूर्ण शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। परेड का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालय पर पिछले वर्ष की भांति ही होगा। परेड में एनएसएस, स्काउट गाईड एवं शौर्यादल आदि की टुकड़िया शामिल नही होंगी। इसके बाद झांकियाँ निकाली जाएंगी। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने और कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क व सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया जाएगा ध्वजारोहण

बुधवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय नया बस स्टेण्ड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 8.30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. बलवीर तोमर के नेतृत्व में झण्डावन्दन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, झण्डावन्दन के बाद राष्ट्रगान होगा, इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद मिष्ठान वितरण होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. बलवीर तोमर ने सभी कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में झण्डावन्दन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

देवी मंदिर सलकनपुर व गणेश मंदिर को रोशनी से सजाया गया

आादी का अमृत महोत्सव के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवी मंदिर सलकनपुर और सीहोर गणेश मंदिर को तिरंगे के रंग में रोशन किया गया। दोनो मंदिरों को तिरंगे के रंगों के क्रमानुसार रोशनी से सजाया गया। दोनों ही मंदिर जिले के प्रसिद्ध स्थानों में से एक होने के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं। लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री डा. चौधरी ने कहा है कि यह दिन हमे राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नागरिकों के सुखी व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आह्वान किया है। उन्होंने संदेश में कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी कृत संकल्पित होकर कार्य करेंगे और तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770