E paper

मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना

बीजापुर। बीजापुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र लोहागांव, करका, मुतवेंडी, कावड़ गांव, पुसनार, बुरजी कुर्विश, हिरमा गुंडा क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी , दंतेश्वरी फाइटर्स,बीजापुर डीआरजी, कोबरा तथा एसटीएफ का संयुक्त बल दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के सरहदी इलाकों में नक्सल गश्त पर रवाना किया गया था,दिनांक 4 मार्च 2022 को धोबीघाट एवं लोहा गांव के समीप पूर्व से घात लगाए नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसका आत्म सुरक्षार्थ जवाब पुलिस बल के द्वारा दिया गया। फायरिंग के पश्चात क्षेत्र को सर्च करने पर खाली खोखे,नक्सल साहित्य,दैनिक उपयोग की सामग्री बर्तन,तालपत्री आदि बरामद किया गया।तत्पश्चात दिनांक 5 मार्च को गंगालूर के समीप नक्सलियों ने पुसनार के टेकामेटा पारा में पूर्व से घात लगाए माओवादियों ने ग्रामीणों तथा आबादी क्षेत्र की आड़ लेकर पुलिस बल पर स्वचलित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की तथा भारी मात्रा में बीजीएल तथा यूबीजीएल शेल्स दागे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770