आपका एम.पी

वैश्विक तेजी और धीमी आमद से इंदौर में सोया तेल 1300 रुपये पर पहुंचा

 ब्राजील और अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन अब पूर्वानुमान के मुकाबले घटने की आशंका जताई जा रही है। 5 फरवरी को अमेरिका सोयाबीन का औसत दाम 15 डालर के आसपास पहुंच गया है। ब्राजील सोयाबीन इंडेक्स भी प्लस में है। दूसरी ओर देश के कुछ राज्यों में बीते दो दिनों में हुई ओलावृष्टि से सरसों की फसल को खासा नुकसान आंका जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तैयार फसल को नुकसान की खबरें हैं। देशभर में शनिवार को सरसों की कुल आवक 10 हजार बोरी से ज्यादा रही। राजस्थान की ओर सरसों के खरीद भाव में 300 रुपये की गिरावट आई है। वैश्विक बाजार में तेजी और घरेलू बाजार में भी सोया तेल की टाइट सप्लाई के चलते भाव में तेजी का वातावरण बना हुआ है। इंदौर में सोयाबीन तेल एक बार फिर 1300 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दरअसल, भारत सरकार द्वारा 6 राज्यों को शर्त के साथ तेल-तिलहन की स्टाक सीमा से मिली छूट के साथ ही खाद्य तेलों के प्रसंस्करणकर्ता अपनी भंडारण क्षमता के 90 दिनों का स्टाक कर सकेंगे। खाद्य तिलहन के लिए खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक की सीमा 100 क्विंटल और थोक विक्रेताओं के लिए 2,000 क्विंटल होगी। खाद्य तिलहन के प्रसंस्करणकर्ता दैनिक उत्पादन क्षमता के अनुसार खाद्य तेलों के 90 दिनों के उत्पादन का स्टॉक कर सकेंगे। इसमें कहा गया है कि निर्यातकों और आयातकों को कुछ चेतावनियों के साथ इस आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है। इस आदेश में जिन छह राज्यों को छूट दी गई है, उनकी संबंधित कानूनी संस्थाओं को राज्य प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टॉक सीमा का पालन करना है और इसे पोर्टल पर घोषित करना है। मंत्रालय के अनुसार, इस कदम से बाजार में जमाखोरी और कालाबाजारी जैसी किसी भी अनुचित कामकाज पर अंकुश लगने की उम्मीद है लेकिन वर्तमान में सप्लाई सुगम नहीं होने से तेलों में तेजी का वातावरण देखने को मिल रहा है।

लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1330-1350, मुंबई मूंगफली तेल 1340, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1300, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1250, मुंबई सोया रिफाइंड 1290-1292, मुंबई पाम तेल 1242, इंदौर पाम 1321, राजकोट तेलिया 2090-2100, गुजरात लूज 1300, कपास्या तेल इंदौर 1260-1265 रुपये।

तिलहन : सरसों निमाड़ी 7400-7600 , रायड़ा 5500 से 5900, सोयाबीन 6300 से 6500 रुपये क्विंटल।

सोयाबीन डीओसी स्पॉट 52500 से 54000 रुपये टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव – प्रकाश 6525, बैतुल 6600, सोनिक 6500, रुचि 6525, कृति 6450, प्रेस्टिज 6550, लक्ष्मी 6350, विप्पी 6300, महाकाली 6550, इटारसी, 6500, सांवरिया 6350, एमएस 6600, धानुका 6650, सालासर 6550, अंबिका 6575, खंडवा 6500, रामा 6350 रुपये।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770