साईबर क्राईम ब्रांच*फेसबुक के माध्यम से महिला को प्रताडित कर अश्लील सामग्री अपलोड करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम ने पकडा
,
* महिला के पति की मृत्यु के बाद आरोपी ने महिला की फेसबुक आई.डी का धोखे से लिया था आईडी पासवर्ड। महिला के द्वारा आरोपी से बात बंद करने के बाद आरोपी ने फेसबुक आई.डी. पर अपलोड किये थे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो। महिला आवेदिका के द्वारा आरोपी से परेशान होकर सायबर क्राइम भोपाल में दिया था आवेदन।भोपाल:- दिनांक 30 मार्च 2022 – पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में महिला की फेसबुक आई.डी. पर आपत्तिजनक फोटा/वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी सूरज प्रताप सिंह को सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम ने कुमार गली मुनब्बर नगर हनुमानगंज भोपाल से किया गिरफ्तार ।*घटनाक्रम:-* दिनांक 18 नवम्बर 2021 को आवेदिका निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन पत्र में लेख किया था कि उसकी फेसबुक आई.डी. का दुरूपयोग कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसपर आवेदिका महिला के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो को अपलोड किया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडित हो रही है। आवेदिका महिला की फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त कर उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 47/2022 धारा 354डी भादवि व धारा 66बी, 67 आई.टी.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*तरीका वारदात:-* आरोपी सूरज प्रताप सिंह पिता सोबरन सिंह उम्र 30 साल निवासी कृष्णा नगर करोंद भोपाल महिला के पति का पुराना दोस्त था जिस वजह से महिला आवेदिका के घर उसका आना जाना था महिला के पति की मृत्यु के बाद आरोपी मदद के बहाने बातचीत करने लगा। मोबाईल सही करने के नाम पर आरोपी के द्वारा महिला की फेसबुक आई.डी. का पासवर्ड ले लिया गया। आपसी मनमुटाव को लेकर महिला से बातचीत बंद होने पर आरोपी ने महिला की फेसबुक आई.डी. का धोखे से लिया आईडी पासवर्ड का उपयोग करके उसपर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो महिला को बदमान करने की नियत से अपलोड किया था। *पुलिस कार्यवाही:-* सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी सूरज प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर किया गया है। *पुलिस टीम:-* निरी. किरण मरावी, उनि मंजूलता अहिरवार, प्रआर. 530 जावेद खान, प्रआर. 2512 नईम खान, प्रआर.538 राधेश्याम पाल, आर. 3880 षिवम निलोसे, आर. 29 मनीष रघुवंषी, म.आर. 3657 पूजा सिंह, आर. 1344 हरीष पटेल *गिरफ्तार आरोपी का विवरण-* क्र. नाम पता षिक्षा जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड01 सूरज प्रताप सिंह पिता सोबरन सिंह उम्र 30 साल निवासी कृष्णा नगर भोपाल 9 वी कक्षा मजदूरी आरोपी पर थाना निशातपुरा में मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध हो चुका है। *एडवायजरी-*सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की फोटो तथा मोबाईल नंबर आदि सोच समझकर ही साझा करे। निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-1. सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) का उपयोग करते समय अज्ञात व्यक्तियो से न जुडे न ही जानकरी साझा करे ।2. सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर अपनी फोटो, मोबाईल नंबर प्रायवेट कर रखे ।3. सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर किसी परिचित की रिक्वेस्ट आती है तो उससे कॉल व अन्य माध्यम से पुष्टी के बाद ही जुडे।4. सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) पर किसी अज्ञात आई.डी से विडियो कॉल करने से बचे। 5. ऑनलाईन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे।6. सोशल मीडिया प्लेटफार्म(फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि) के उपयोगकर्ता फर्जी एप से अपनी सोशल मिडिया आई.डी को ना जोडे।नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।