110 साल की मां और बड़े भाई की हत्या
शिवपुरी में युवक ने 110 साल की मां पर फावड़े से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए बड़े भाई पर भी कई वार किए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजन पहुंचे तो आरोपी भाग निकला।
मामला जिले के घिलौंदरा गांव में सोमवार सुबह सात बजे का है। प्राथमिक तौर पर जमीनी विवाद को वजह बताया गया है। पुलिस ने परिजन के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, घिलौंदरा में रहने वाली दिलीप कौर के चार बेटे थे। पति लाभ सिंह की कुछ साल पहले मौत हो गई। बड़े बेटे दर्शन सिंह (70) और छोटे बेटे राजवंत उर्फ राजा (50) की शादी नहीं हुई थी। वे मां के साथ ही रहते थे। मंझले दोनों बेटों की शादी के बाद वे गांव में ही अलग रहने लगे।
दिलीप ने चारों बेटों के बीच जमीन का बंटवारा कर दिया था।
भाई ने बेची थी जमीन, हिस्सा मांग रहा था आरोपी बंटवारे के बाद दर्शन और राजा के हिस्से में 18 बीघा जमीन आई थी। कुछ साल पहले राजा ने अपने हिस्से की 7 बीघा जमीन बेच दी। दर्शन सिंह ने भी कुछ दिन पहले अपने हिस्से की जमीन का सौदा तय कर दिया था। पैसे मिलना बाकी थे।
राजा दर्शन को मिलने वाले पैसों में हिस्सा मांग रहा था। मां दिलीप कौर इसके विरोध में थी। वह चाहती थी कि जमीन का पूरा पैसा बड़े बेटे दर्शन को ही मिले। यही वजह थी कि दिलीप कौर ने जमीन खरीदने वाले शख्स को राजा को पैसे देने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर राजा अपनी मां से नाराज चल रहा था।
जमीन पर गिरने तक मां-भाई को मारता रहा सोमवार सुबह राजा की अपनी मां से पैसे की बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस के बाद उसने पास ही पड़े फावड़े से मां पर हमला कर दिया। शोर सुनकर दर्शन सिंह मां को बचाने आया। राजा ने उस पर भी फावड़े से हमला किया। वह तब तक दोनों को मारता रहा, जब तक कि वे जमीन पर गिर नहीं गए।
घटना राजा और दर्शन के भतीजे ने देखी। वह भागकर अपने घर पहुंचा और परिजन को जानकारी दी। कहा कि चाचा दादी को मारकर भाग गए।
पुलिस बोली-जल्द गिरफ्तार करेंगे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा- मां और बड़े भाई की हत्या करने वाले राजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी। प्रथम दृष्ट्या हत्या की वजह जमीन विवाद और गृह कलेश सामने आई है।