20 दिन बाद इंदौर में कोरोना के एक हजार से कम नए केस मिले
इंदौर शहर में सोमवार को 20 दिन बाद ऐसा मौका आया जब एक हजार से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। 10321 सैंपलों की जांच में सिर्फ 814 ही संक्रमित मिले जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। संक्रमण दर गिरकर 7.88 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सोमवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक इंदौर में 34 लाख 52 हजार 98 सैंपल जांचे गए जिनमें से एक लाख 99 हजार 647 संक्रमित मिले। सोमवार को 3012 लोग बीमारी को हराकर ठीक भी हुए। सप्ताहभर पहले तक जिले में बीस हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था लेकिन सोमवार को यह संख्या 10596 पर पहुंच गई।
इंदौर में 13,339 को लगाया टीका
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 279 टीमों ने 13 हजार 339 लोगों को टीका लगाया। इनमें 779 स्वास्थ्यकर्मियों, 1034 फ्रंट लाइन वर्करों व 60 साल से अधिक उम्र के 1557 को सतर्कता डोज लगाई गई। वहीं 18 से 44 साल उम्र के 615 को पहली और 3384 को दूसरी डोज लगी। इसी तरह 45 से 60 साल उम्र वर्ग में 35 को पहली और 209 को दूसरी, 60 साल से अधिक उम्र के 24 को पहली और 114 को दूसरी डोज लगाई गई।
नजर नहीं आया उत्साह
स्कूल रहे सूने किशोरों के टीकाकरण के लिए शुरुआत में स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। इसके चलते किशोर आसानी से वहां पहुंच गए। कुछ केंद्रों पर तो टीका लगवाने वाले किशोरों को उपहार भी दिए गए थे, लेकिन ये सब सोमवार को नजर नहीं आया। किशोरों को लगाए जाने वाले कोरोना के दूसरे टीके को लेकर न कोई तैयारी नजर आई न उत्साह दिखाई दिया। सोमवार सुबह किशोर उन स्कूलों में पहुंचे जहां उन्होंने पहला टीका लगाया था लेकिन पता चला कि स्कूल में केंद्र ही नहीं बनाया गया है।