आपका एम.पी

29 ग्राम स्मैक, तीन किलो डोडा चूरा व एक बाइक जब्त

कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के तीन युवकों को 29 ग्राम स्मैक, तीन किलो डूडा चुरा व एक बाइक के साथ पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब्तशुदा स्मैक की कीमत 2 लाख व डूडा चुरा व बाइक की कीमत 60-60 हजार आंकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी 2022 को थाना कोतवाली राजगढ़ थाना प्रभारी को अपने विश्र्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति देवनारायण मंदिर करेडी रोड तरफ खिलचीपुर तरफ से मोटर साईल से अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। जिसे तत्काल दबिस देकर नहीं पकड़ा गया तो वह भाग सकते है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ द्वारा आरोपितों को पकड़ने की योजना तैयार की और टीम बनाई गई। पुलिस टीम रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा देवनारायण मंदिर करेडी रोड पालीटेक्निक कलेज के सामने चौकिंग लगाकर मुखबिर के बताए अनुसार वाहनों की चौकिंग की गई। चौकिंग के दौरान तीन व्यक्ति एक मोटर साईकिल से करेडी तरफ आते दिखे। जिन्हे रोककर घेराबंदी कर चौक किया गया।एक व्यक्तियों की तलाशी ली गई तथा आरोपीयों का नाम पता पूछने पर अपने नाम सुरेश विश्नोई उम्र 33 साल निच् ग्राम अरेटिया खुर्द थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर राजस्थान, रामकिशन सुतार उम्र 40 साल निच् ग्राम कुडी थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर राजस्थान एवं रामनिवास विश्नोई उम्र 40 साल निच् ग्राम रोटू थाना जायल जिला नागौर राजस्थान का होना बताया। आरोपितों के कब्जे से मादक पदार्थ जब्त किया। जिसमें 20 ग्राम स्मैक, तीन किलो डोडाचूरा एवं एक बाइक जब्त की गई। आरोपितों का उक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से थाना कोतवाली राजगढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ उनि उमेश यादव, उनि अनिल राहोरिया, प्रधान आरक्षक शादाब खान, आरक्षक खेमेंद्र, सत्यम रघुवंशी, लाखन मीणा, मनोज जाट की विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रही।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770