उज्जैन में नगर निगम में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभिलाष मिश्रा को कमिश्नर पदस्थ किया है। राज्य शासन ने सोमवार को 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। स्टडी लीव से लौटे मनीष सिंह को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर पदस्थ किया है। अर्चना सोलंकी को फिर जीएडी में उपसचिव बनाया है।
जीवी रश्मि को महिला और बाल विकास विभाग में सचिव बनाया जारी आदेश में प्रमुख सचिव मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ प्रमुख सचिव खेल और युवक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इसी तरह स्टडी लीव से लौटीं आईएएस जीवी रश्मि को महिला और बाल विकास विभाग में सचिव बनाया है। प्रबंध संचालक बीज और फार्म विकास निगम अनुराग सक्सेना को अपर प्रबंध संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी है। अपर आयुक्त इंदौर अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम का आयुक्त बनाया है।
अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हाेंगे मनीष सिंह
संदीप केरकेट्टा को उप सचिव मुख्यमंत्री के साथ प्रबंध संचालक बीज और फार्म विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। मनीष सिंह के प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा का चार्ज लेने के बाद मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग खेल और युवक कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
इसी तरह प्रमुख सचिव राजस्व विभाग विवेक पोरवाल तकनीकी शिक्षा और कौशल व रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसी तरह जीवी रश्मि के प्रभार संभालने के बाद अपर मुख्य सचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग रश्मि अरुण शमी महिला और बाल विकास विभाग के दायित्व से मुक्त होंगी।