कटनी के गांधीगंज स्थित रावत गली में मंगलवार को एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर चोरी हुई है। अनिल जैन अपने परिवार के साथ सागर में रिश्तेदार के यहां गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके खाली घर को निशाना बनाया।
सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा और तुरंत परिवार व पुलिस को सूचना दी। घर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से करीब 30 तोला सोने के जेवर गायब थे। चोर 5 लाख रुपए नकद और 5 किलो चांदी के जेवर भी ले गए। चोरी का कुल नुकसान लगभग 50 से 60 लाख रुपए आंका गया है।

डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट टीम बुलाई
थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।