5G से सेकेंड्स में होंगी फिल्में डाउनलोड:पुराने मोबाइल में भी चलेगा तेज इंटरनेट
भारत में बहुत जल्द 5G नेटवर्क की सुविधा मिलने वाली है। Airtel और JIO अगस्त के आखिरी तक 5G नेटवर्क को डिप्लॉय करना शुरू कर सकते हैं। Airtel ने इसके लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। 5G की वजह से लोगों के काम करने और गेम खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।
5G के लिए क्या आपको अपना स्मार्टफोन बदलना पड़ेगा? क्या महंगाई की तरह आपका खर्च भी बढ़ने वाला है? ये सारे सवाल आपके काम से जुड़े हैं, आपकी जरूरत के हैं इसलिए इन सवालों के जवाब तलाशते हैं।