आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

एमपी में 66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द

मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य के 66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। ये सभी कॉलेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के मानकों पर की गई CBI जांच में अनफिट पाए गए थे।सरकार ने संबंधित नर्सिंग कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई के निर्देश जिलों के कलेक्टरों को दिए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की सूची भेज दी है। इनमें भोपाल के 6 कॉलेज हैं। इससे पहले सोमवार को इंदौर में जिला प्रशासन ने 5 नर्सिंग कॉलेजों काे सीज किया था।चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने प्रदेश के 31 जिलों में कुल 66 नर्सिंग कॉलेजों को अनसूटेबल बताया है। इनमें सबसे ज्यादा 8 कॉलेज बैतूल जिले के हैं। भोपाल दूसरे नंबर पर है।स्टूडेंट्स पर नहीं होगा कार्रवाई का असरनर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त होने से स्टूडेंट्स पर कोई असर नहीं होगा। वे मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जा रही नर्सिंग परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि, इनको आगे की पढ़ाई मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज से करनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन जिलों में भी कॉलेजों की मान्यता निरस्त

  • छतरपुर- आधार नर्सिंग कॉलेज, जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, खजुराहो इंस्टीट्‌यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • धार- श्री व्यंकटेश नर्सिंग कॉलेज, रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • जबलपुर- कोठारी नर्सिंग कॉलेज, प्रीति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस।
  • छिंदवाड़ा- ओरिएंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रितु कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंसेस।
  • भिंड- आयुष्मान स्कूल ऑफ नर्सिंग और मां कृष्णा नर्सिंग कॉलेज।
  • झाबुआ- मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • मंडला- केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग और शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • रीवा- शासकीय नर्सिंग कॉलेज और स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज।
  • सिवनी- केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • शहडोल- पंचशील इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज।
  • बुरहानपुर- ऑल इज वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • देवास- देवास नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय।
  • ग्वालियर- जय मां भगवती नर्सिंग कॉलेज।
  • ​​​​​खंडवा- प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज।
  • खरगोन- श्री रेवा गुर्जर मेडिकल साइंस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर।
  • मुरैना- बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
  • पन्ना- छत्रसाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • सागर- डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
  • टीकमगढ़- दाऊ सरदार सिंह नर्सिंग इंस्टीट्यूट।
  • उज्जैन- जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • उमरिया- टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर।
  • विदिशा- बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग।
  • श्योपुर- जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
  • आलीराजपुर- साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग।
  • अनूपपुर- शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग।
  • बड़वानी- बड़वानी स्कूल ऑफ नर्सिंग।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770