भोपाल में मंगलवार सुबह 32 साल के युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक पर चाकू और तलवार से हमला किया। उनके बीच पहले से दुश्मनी चल रही थी। पुलिस हत्या के पीछे यही कारण मानकर चल रही है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।भोपाल के लालघाटी इलाके में रहने वाले 32 साल का इमरान अली उर्फ शानू आर्यन्स पिता मुख्तार अली मंगलवार सुबह करीब 5 बजे घर से नमाज पढ़ने का कहकर निकला था। नमाज पढ़ने के बाद वह बाइक से घर आ रहा था। घर के पास उसे छोटू, उसके बड़े भाई गौरव और उनके दोस्त करण ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने इमरान अली पर चाकू और तलवार से कई वार किए। अचानक हुए इस हमले से शानू अपने आप को संभाल नहीं पाया। उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वो वहीं गिर गया। शानू के गिरने पर तीनों आरोपी उस पर टूट पड़े। उस पर चाकू और तलवार से 20 से ज्यादा वार किए। गंभीर घायल शानू को सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपी फरार हो गए। किसी तरह परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि कोहेफिजा इलाके में रहने वाले छोटू उर्फ सनी यादव से इमरान का किसी बात पर विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी रंजिश के चलते इमरान की हत्या की गई होगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों छोटू, करण और गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।6 साल पहले कर चुका था सरेंडरमृतक के करीबी दोस्त निखिल ने बताया कि छोटू उर्फ सनी यादव कोहेफिजा इलाके का कुख्यात बदमाश है। जबकि शानू 6 साल पहले सरेंडर कर चुका था। वह जुर्म की दुनिया छोड़कर आम लोगों की तरह रहने लगा था। अभी-अभी वह जमात से वापिस लौटा था।
