E paperआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरुकता रैली का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर* के मार्गदर्शन में भोपाल पुलिस एवं मध्यप्रदेश वालन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम एवं जन-जागरुकता रैली का आयोजन रखा गया।कार्यक्रम सम्बोधन के दौरान पुलिस आयुक्त श्री देउस्कर द्वारा शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि धूम्रपान शरीर के साथ-साथ परिवार को भी बर्बाद कर देता है। यह एक समाजिक बुराई है। इसलिए परिवार या अड़ोस पड़ोस मे अगर कोई धुम्रपान का सेवन करता है तो उसे समझायें एव्ं जागरुक करें साथ ही भोपाल पुलिस के इस अभियान मे सहभागी बनकर लोगों को जागरूक कर तम्बाकू की लत से दूर करने मे महत्तवपूर्ण योगदान देवें। उपरांत पुलिस आयुक्त श्री देउस्कर द्वारा *जन-जागरुकता* रैली को हरी झंडी दिखाकर नये शहर एवं पुराने शहर क्षेत्र मे रवाना किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू निषेध के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाना है और इससे संबंधित अपराधों नियमों के बारे में जनता को जागरूक करना है। उक्त रैली द्वारा कल भी पुराने व नये शहर क्षेत्र मे, कॉलोनीयों मे जाकर आमजन को तम्बाकू से होने वाले नुकसान एवं बचाव हेतु जागरुक किया जायेगा। उक्त रैली में ACP HQ श्रीमती स्वाती मुराव, ACP श्री अजय मिश्रा, ACP सुश्री निढ़ि सक्सेना, इंस्पेक्टर श्री आशीष भट्टाचार्य एवं BSSS कॉलेज के पुलिस-इंटर्नशिप स्टूडेंट, नगर रक्षा समिति के सदस्य शामिल हुए।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770